19 जुलाई को खाद्य सुरक्षा दल ने मारा था छापा, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर के लिए गए थे सैंपल
जोधपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है और जिसके नतीजे भी आने शुरू हो गए है जिससे जनता में भी जागरूकता आने लगी है और दैनिक महका संसार इन मिलावटखोरों की हर खबर आप तक पहुंचा रहा है हम सरकार के इस अभियान के साथ है।
19 जुलाई को लिए गए थे सैंपल, जांच में निकले असुरक्षित
जोधपुर के खाद्य निरीक्षक रजनीश शर्मा और विजय कंवर की टीम जब बासनी प्रथम फेज स्थित आरडीके फूड प्रोडक्ट की फैक्ट्री पर पहुंची तो पूरी फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उक्त स्थान पर मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर का बड़ा स्टॉक मिला था लेकिन खाद्य सुरक्षा दल की सजगता के कारण ये घटिया मसाले आपके शरीर में पहुंचने से पहले ही विभाग की मुस्तैदी के कारण उसे पहले ही सीज कर दिया गया था। विभाग ने इस फैक्ट्री से 1900 किलो मिर्च पाउडर, 470 किलो हल्दी पाउडर और 520 किलो धनिया पाउडर को सीज किया था। जिसको जांच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला भेजा गया था जिसके नतीजे चौंकाने वाले आए हैं।
तीनों मसाले जांच में असुरक्षित पाए गए
सैंपल लेने के बाद जब मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर को जांच के लिए खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा गया था जिसके नतीजे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे सरकार की जांच में आरडीके फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में बने मसाले जांच में असुरक्षित पाए गए है यानी आरडीके फूड प्रोडक्ट की फैक्ट्री में बने मसाले आपने खा लिए तो आपकी किडनी, लिवर और हार्ट फैल भी हो सकता है यहां तक की आपकी जान भी जा सकती है।
विभाग की जांच में पाया गया जानलेवा कलर
जोधपुर स्थित सरकारी जांच प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार इन मसालों में ऐसा कलर मिलाया गया है जो खाने के लायक नहीं हैं यानी अखाद्य है। ऐसे रंग का इस्तेमाल किया गया है जिसको खाने की वस्तुओं में नहीं मिलाया जा सकता है फिर भी फैक्ट्री मालिक ने अपने फायदे के लिए सैकड़ों नहीं, हजारों नहीं लाखों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है इसलिए हम आपको आगाह कर रहे है हमारे समाचार पत्र में छपी खबर को सेव करके रख ले और ऐसे मसालों का उपयोग नहीं करे अगर इस फैक्ट्री में बने मसाले कही बिकते दिखाई दे तो हमे सूचित करे। हम आपकी जान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।