अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी, रमेश चंद्र यादव, राजेश कुमार नागर एवं नंद किशोर कुमावत की टीम ने की कार्यवाही
जयपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में खाद्य सुरक्षा की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत जयपुर में चोपड़ा गार्डन रोड, मानसरोवर स्थित कमल सेल्स एजेंसी पर कार्यवाही की गई है एवं दुकान का निरीक्षण किया गया। दुकान में बृजवासी ब्रांड की जो की 1 लीटर एवं आधा लीटर की साइज में 86 लीटर घी आम जनता को बेचने हेतु रखा हुआ था। यह घी गुजरात की कंपनी द्वारा निर्मित है जिसका खरीद भाव 365 रुपए किलो है साथ ही इसी फर्म से एक अन्य घी सोसाइटी ब्रांड जो कि आधा लीटर के 32 पीस रखे हुए थे दोनों घी की जांच हेतु तीन नमूने लिए गए हैं एवं सभी दोनों ब्रांड के घी को कुल 103 लीटर की सीज किया गया है दोनो घी की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।