आबिद कागजी का जोधपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कांग्रेस नेता कलीम अली खान कार्यालय में भव्य स्वागत

जोधपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जोधपुर पधारने पर कलीम अली खान कायमखानी एवं कांग्रेजनों माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

कलीम अली खान कायमखानी ने जानकारी देते हुए बताए की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी एक दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पधारने पर कलीम अली खान कायमखानी पूर्व प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय में पधारने पर कलीम अली खान कायमखानी पूर्व प्रदेश सचिव ने आबिद कागजी प्रदेश अध्यक्ष का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान पप्पन भाई प्रदेश सचिव पीसीसी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, दानिश फौजदार जिला अध्यक्ष जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, मोहम्मद गायस भाई वरिष्ठ कांग्रेसी, हाजी शेर मोहम्मद रंगरेज, उमर साहब, कय्यूम कुरैशी, यूनुस भाई मंसूरी, रेवत सिंह, आफताब खान, नासिर खान भट्टी, रविंद्र सिंह, आशिक खान मुन्ना, रफीक भाई, तालिब भाई सहित कई कांग्रेसजनों ने आबिद कागजी का स्वागत किया।

error: Content is protected !!