जोधपुर में खाद्य सुरक्षा दल की ताबड़तोड़ कार्यवाहीया जारी, सीएमएचओ द्वारा गठित दोनों टीम एक्टिव, लिए नमूने

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा, विजय कंवर, रेवत सिंह और सुरेश माली की टीम ने की कार्यवाही 

जोधपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा की मॉनिटरिंग में जोधपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने कई जगह कार्यवाही की है जोधपुर शहर सीएमएचओ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार”अभियान के तहत त्यौहारों के सीजन को देखते हुए जिला सीएमएचओ की टीम सक्रिय हो गई है। दुकानों पर नकली मावे व मिलावटी चीजों के संदेह में लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में सीएमएचओ ऑफिस शहर जोधपुर की टीम ने सोमवार सुबह मानजी का हत्था क्षेत्र में कार्रवाई की है। यहां भारी मात्रा में रसगुल्ला व केसरबाटी का स्टॉक पहुंचा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर रजनीश शर्मा एवम विजय कंवर के साथ पहुंचे। और रसगुल्लों व केसरबाटी के सेम्पल लिए है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा और विजय कंवर सोमवार सुबह महामंदिर थाना पुलिस क़ी सूचना पर एक कार्गो पर कार्रवाई की गई। यहां भारी मात्रा में रसगुल्लों व केसरबाटी के करीब 125 टीन उतरे थे। जिन्हें जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। टीम ने मौके पर पहुंच की कार्रवाई करते हुए चार सेम्पल लिए है। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। एवम अन्य टीम द्वारा आज जोधपुर क्षेत्र तिंवरी में मसाला निर्माण इकाई से खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश माली व रेवत सिंह द्वारा मिर्च पावडर ,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर व नमकीन निर्माण इकाई से नमकीन ,तेल के सैंपल लिए गए। खाद्य परिसर में साफ सफाई रखना व फूड लाइसेंस को डिस्प्ले करने के लिए निर्देश दिए गए ।उक्त नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजे जाएंगे।।इनकी जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!