जयपुर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है एवं दीपावली पर्व को देखते हुए इस अभियान को महाअभियान का रूप दिया गया है जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा कर रहे हैं। इसी के तहत जयपुर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में सत्यनारायण राजेंद्र कुमार नामक प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां अनेक ब्रांड के घी रखे हुए थे। अमानक स्तर के घी की आशंका को देखते हुए मदर डेयरी, कृष्णा, काऊ प्लस और महान ब्रांड घी के कुल 4500 लीटर घी को सीज किया गया है। जिसमें महान घी का 3959 किलो, कृष्णा घी का 329 किलो, काऊ प्लस 488, मदर डेयरी का 120 किलो घी सीज किया है। उक्त घी के सैंपल भी लिए गए है जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही नरेश तेजारा, पवन गुप्ता, रतन गोदारा एवं नरेंद्र शर्मा की टीम ने की है।
दूसरी कार्यवाही मुरलीपुरा स्थित अलका सिनेमा के सामने जे बी स्वीट्स पर की गई यहां का निरीक्षण किया गया जहां साफ सफाई की कमी दिखाई दे रही थी। मिठाइयां जमीन पर और खुले में रखी हुई थी कुछ मिठाइयां अत्यंत पुरानी हो चुकी थी। जिनको मौके पर ही नष्ट करवाया गया है। मिठाई की दुकान से सैंपल लेकर जांच प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यवाही जयपुर प्रथम के नरेन्द्र शर्मा और रतन गोदारा ने की है।