राजस्थान ने मिलावट खोरो के विरुद्ध कार्यवाही ने किया कमाल, एक बार फिर से बनाया रिकॉर्ड
जयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देशों पर पूरे राजस्थान में चलाए जा रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत समूचे राजस्थान में मिलावटी पदार्थो और ऐसे कारोबारियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन और अति आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में पूरी रणनीति बनाकर समस्त राजस्थान के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ सक्षम न्यायालयों में मिलावटी पदार्थो के कारोबारियों को सजा दिलवाने के लिए सक्षम न्यायालय में रिकॉर्ड केसेस दर्ज करवा दिए गये। अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा ने बताया कि लगातार दो दिन अभियान चलाकर 11 और 12 नवम्बर को यह कार्यवाही अमल में लाई गई। 11 नवम्बर को 235 और 12 नवम्बर को 202, कोर्ट केसेस, यानी दो दिन में कुल 527 कोर्ट केसेज विभिन्न कोर्ट्स में दर्ज करवाई गये हैं। जो एक रिकॉर्ड है। मिलावटखोरों के विरुद्ध चलाए गए दो दिवसीय अभियान के अंतर्गत सभी जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने लंबित चालान संबंधित न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए हैं। मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त, शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही करने के लिये अधिक से अधिक चालान शीघ्र कोर्ट में पेश करने के लिये 11 एवं 12 नवम्बर को पूरे राज्य में अभियान चलाया गया है जिसके तहत संपूर्ण राज्य के समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को अधिक से अधिक चालान कोर्ट में पेश करने के लिये दिशा निर्देशित किया गया जिसकी पालना में संपूर्ण राज्य में कुल 527 चालान कोर्ट में पेश किये गये। जो एक रिकॉर्ड है। संपूर्ण देश में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इस तरह का पहला अभियान राजस्थान राज्य में चलाया गया है जो अन्य राज्यों के लिये भी एक मॉडल के रूप में पेश होगा। राजस्थान पिछले 6 माह से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही में देश मे लगातार रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। यह अभियान भी राज्य को नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिये विभाग की ओर से उठाया गया एक नया कदम है। इससे मिलावटखोरों के विरुद्ध सशक्त, प्रभावी कार्यवाही होकर उनको पेनल्टी और सजा का सामना भी करना होगा। इस से उनके हौसले पस्त होंगे और उनको सजा मिलेगी। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।