जैसलमेर खाद्य सुरक्षा दल ने दी दबिश, कई खाद्य सामग्रियों के लिए सैंपल

जैसलमेर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जैसलमेर जिले की जिले की खाद्य सुरक्षा टीम ने फलसूंड कस्बे में दबिश देकर कई खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए है। खाद्य सुरक्षा दल की टीम को देखते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई और कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके मौके से भाग गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि फलसूंड कस्बे की एक मिठाई की दुकान और किराने की दुकान से मावा व चाय का सैंपल लिया गया है।

सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल के नेतृत्व में फलसूंड क्षेत्र में निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की गई है। इस दौरान एक मिठाई की दुकान एवं किराने की दुकान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मिलावट के अंदेशे को देखते हुए मिठाई की दुकान से मावे का सैंपल लिया गया है साथ ही एक किराने की दुकान में भी दबिश दी गई जहां पर चाय पत्ती व बादाम का सैंपल लिया गया है कार्रवाई के दौरान इस बाजार की अन्य दुकान बंद हो गई और दुकानदार मौके से चले गए। मावा बादाम और चाय सहित सैंपल लिए गए हैं जिनको जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाया जाएगा एवं रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!