खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, अरुण सक्सेना, चंद्रवीर सिंह जादौन, मोजी लाल कुंभकार एवं सहायक चेतराम की टीम ने की कार्यवाही
कोटा। शहर के प्रशासन द्वारा कामयाब कोटा अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग भी एक्टिव मोड में है वहीं राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान भी चल रहा है इसी के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एच गुइटे के मार्गदर्शन व जिला कलेक्टर महोदय डॉ रविन्द्र गोस्वामी कोटा के निर्देशन में एवं अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र नागर के नेतृत्व में खाद सुरक्षा दल द्वारा मिल रही सूचनाओं के आधार पर गुरुवार को विनायक एनक्लेव के पाटन रोड स्थित तेल विक्रेता की एक फर्म का निरिक्षण किया, यहां निवाई स्वारथिक मूंगफली तेल को निवाई स्वास्तिक मूंगफली तेल से मिलते जुलते नाम होने के कारण शक के आधार पर सीज किया गया, इस समय मूंगफली तेल का बाजार भाव 2700-2800 प्रति 15 किलो पीपा है, जबकि यह तेल ₹2200 प्रति पीपा बाजार में बेचा जा रहा था इसकी बाहर की पैकिंग डोरी व टिन के ढक्कन पर भ्रमित करने हेतु निवाई स्वास्तिक लिखा हुआ था जबकि उससे मिलता जुलता नाम से निवाई स्वारथिक के नाम से यह पैक किया जा रहा है और डिस्प्ले पर स्वारथिक ईस प्रकार लिखा है कि पढ़ने पर स्वास्तिक लगे।
मौके पर 33 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 5 किलो की 4 पीपी) व 80 टिन प्रत्येक 15 किलो के पाये गये। 5 किलो की पीपी व 15 किलो के टिन से एक एक नमूना खाद्य सुरक्षा एंव मानक अधिनियम के तहत लिए जाकर कुल 33 कार्टन व 80 टिन में रखा कुल 1860 किलो मूंगफली का तेल सीज किया गया।विक्रेता ने यह तेल पाली स्थित निवाई स्वास्तिक प्रा लि से खरीदना बताया।
खाद्य सुरक्षा टीम ने अन्य प्रतिष्ठानों से से 9 सेम्पल भी लिए है लिये गए कुल 11 नमूनो को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाया जा रहा है जहां से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण सक्सेना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादोन,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोजी लाल कुम्भकार एवं सहायक चेतराम समिलित रहे ।