दो अलग अलग जगहों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा, विजय कंवर एवं सुरेश माली ने की कार्यवाही
जोधपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आयुक्त सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल एच गुईटे एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर द्वारा आरती नगर, पाल रोड स्थित सेठ सांवरिया एजेंसी पर कार्यवाही करते हुए घी जय वृंदावन एवं घी श्री सवा का नमूना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत लिया गया एवं दोनों घी के नकली होने के संदेह में 850 लीटर को जब्त किया गया है एवं इस कार्य में पुलिस थाना माता के थान के साथ फर्म रौनक इंडस्ट्री लिखमादास नगर, माता का स्थान पर घी का एक नमूना एवं वनस्पति घी के दो नमूने लेकर लगभग 685 लीटर वनस्पति घी को जब्त किया गया है माता के थान में हुई कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश माली एवं सहायक भैराराम भी शामिल थे। लिए गए सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए जाएंगे एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।