इम्तियाज अहमद/7878202088
जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा पुखराज सेन के निर्देशन में दो दिवसीय दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों का विशेष नमूनीकरण के क्रम में मंगलवार को जोधपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कुल 6 नमूने लिए गए जिसमें 3 नमूने घी के, एक नमूना मिठाई का,एक नमूना गाय के दूध का एवं एक नमूना डेयरी व्हाइटनर का लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा द्वारा मंडोर मंडी स्थित मेसर्स कामधेनु फूड्स से घी पार्स्वनाथ का नमूना लेकर 388 किलो घी सीज किया गया।यह घी बाजार के वर्तमान भाव से लगभग 100 रुपए किलो कम के भाव में बाजार में विक्रय किया जा रहा था। आशंका है कि घी खाने योग्य नहीं है इसी के चलते घी को जब्त किया गया है।
साथ ही रूटीन जांच में डेयरी बेस्ट एवं कृष्णा घी के भी सैंपल लिए गए है लेकिन उनकी रेट मार्केट के अनुरूप थी इसलिए डेयरी बेस्ट और कृष्णा घी के सिर्फ नमूने लिए गए है इन दोनो ब्रांड के घी को सीज नही किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट करने वाले खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध नियमित कार्रवाई की जाएगी।