पावटा सेटेलाइट अस्पताल का विस्तार, बाधा बना अतिक्रमण ध्वस्त

पावटा सेटेलाइट अस्पताल का विस्तार,बाधा बना अतिक्रमण ध्वस्त

जोधपुर,शहर में पावटा सेटेलाइट अस्पताल का विस्तार कर इसको भी एमजीएच स्तर का बनाया जा रहा है। इसके लिए निर्माण कार्य जारी है। पांच मंजिला इस इमारत में सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इस अस्पताल के विस्तार में कुछ दुकानें व केबिन बाधक बन रहे थे। जिन्हें नगर निगम उत्तर की टीम ने जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया।

आयुक्त नगर निगम अतुल प्रकाश के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी रवि प्रकाश की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां मुख्य पावटा सर्किल पर गणेश भारती,नैनूराम और ऋतु व्यास को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। इनको दूसरी जगह दुकानें भी आवंटित कर दी गई हैं। इसके बावजूद जगह खाली नहीं की तो गुरुवार दोपहर को निगम की टीम ने कार्रवाई कर निर्माण तोड़ दिए।

मुख्यमंत्री कर रहे विशेष मॉनिटरिंग

पावटा अस्पताल का विस्तार और इसके सामने ही पावटा सब्जी मंडी को हटाकर यहां रोडवेज बस स्टैंड का विस्तार सीएम अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषणा में शामिल किया था। इसके बाद सीएम खुद इस कार्य की प्रगति जांचने पिछले साल आए थे।

किसान भवन भी करवाया खाली

किसान भवन खाली नहीं होने के कारण अस्पताल का विस्तार नहीं हो पा रहा था। लेकिन सीएम के दखल के बाद अब किसान भवन खाली होने से 300 बेड की क्षमता का अस्पताल तैयार हो रहा है। गांव से आने वाले लोगों को बस स्टैंड पर उतरते ही इलाज की सुविधा मिल जाएगी। जोधपुर में दूसरे मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर अस्पताल बहुत उपयोगी साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!