राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी,अब पूरे देश में कहीं भी जाओ होगा मुफ्त इलाज

आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड से पूरे देश में मिलेगा निशुल्क इलाज

स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ व आशा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा

जोधपुर। अब इलाज में आने वाले खर्च का बोझ मरीज पर नही होगा, सरकार वहन करेगी। आयुष्मान भारत योजना में प्रमाणीकृत किया जा रहा हैं, ताकि प्रदेश के नागरिकों को देश के किसी भी प्रदेश के अस्पताल में योजना से जुड़े निजी एवं सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को आयुष्मान चिरंजीवी योजना में स्त्यापित किया जा रहा है इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर सर्वे कार्य कर चिंहित परिवारों का सत्यापन कर आयुष्मान चिरंजीवी योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। 2011 की जनगणना के अनुसार चिंहित परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से कमजोर परिवारों का आयुष्मान चिरंजीवी योजना में सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, जिसके बाद राजस्थान के साथ ही दूसरे प्रदेशों में भी आयुष्मान चिरंजीवी योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज मिल सकेगा। चिरंजीवी योजना, डीपीसी डॉ अल्का राजपुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में जिले के 21 पंचायत समितियों एवं शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सीएचओ, एएनएम एवं आशा द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों के घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रमाणीकृत करते हुए आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण के साथ ही खंड स्तर एवं सेक्टर स्तर पर स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर शत प्रतिशत कवरेज करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!