तारु खान खिलजी बने हज कमेटी के सह जिला संयोजक, कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

नागौर। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन कागजी ने नागौर के तारु खान खिलजी को नागौर जिला हज कमेटी का सह संयोजक नियुक्त किया है। नियुक्ति आदेश मिलने के बाद कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों व आमजन ने तारु खान का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने तारु खान खिलजी को बधाई दी। पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलफराज खान, दरगाह हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागोरी कमेटी के नायब सदर हाजी मोहम्मद शरीफ कुरैशी, पार्षद मकबूल अंसारी, पार्षद तौफिक लोहार, मनोनीत पार्षद मुरली मनोहर टेलर, पूर्व पार्षद शराफत खान, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य राशिद खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष तबरेज खान, मदरसा कमेटी के पूर्व सदस्य नईम रजा, सद्दीक राठौड़, मदरसा कमेटी के सदस्य वाजिद खिलजी समेत कांग्रेस जनों व जनप्रतिनिधियों ने तारु खान खिलजी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर समस्त मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन कागजी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, युवा नेता मनोज चौधरी, हाजी शाहिद मौहम्मद सीनियर सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी का भी आभार जताया।

हाजियों की खिदमत के कार्य करेगी कमेटी

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन कागजी के अनुसार जिला स्तर पर बनाई गई हज कमेटी हज के फार्म तकमील करवाने, टीकाकरण व हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर आयोजन करने के भी कार्य करेगी। इसके साथ ही हज यात्रियों को सहूलियत उपलब्ध कराने के कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!