जोधपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत दीपावली के त्यौहार को देखते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जोधपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर नमूने लिए जा रहे हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवत सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश माली द्वारा मसाले निर्माण इकाई मेसर्स महालक्ष्मी स्पाइसेज, मगरा पूजनला जोधपुर मिलावट की आशंका पर मिर्च पाउडर 238 किलो सीज किया गया व मेसर्स मोहित जैन बालेसर पर घी श्री आहार 98 लीटर व वनस्पति ब्रांड श्री सरिता 108 लीटर पर सीज की कार्यवाही की गई। नमूनों को जन प्रयोगशाला जोधपुर में भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। दीपावली के पर्व के चलते खाद्य सामग्री बनाने व शुद्ध खाद्य सामग्री बनाने और संस्थान पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए । अभियान निरंतर जारी रहेगा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश माली व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवंत सिंह द्वारा सभी को फूड लाइसेंस डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए ।