अजमेर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है इसी के तहत अहमदाबाद से अजमेर में प्राइवेट बस में लाए 2175 किलो मिलावटी मावे को नष्ट करवाया गया। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए। बस से लेकर आए मिल्क केक और मावा बाजार में लोगों को 160 रुपए किलो में बेचने की तैयारी थी। इससे पहले ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजमेर में फूड सेफ्टी टीम की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है। सीएमएचओ के निर्देश पर मंगलवार को टीम ने यह कार्रवाई की। अहमदाबाद से अजमेर लाए 2175 किलो मिलावटी मावे को नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान सरकार के निर्देश पर चलाया गया है। इस अभियान के तहत सीएमएचओ के निर्देश पर एक टीम ने मंगलवार को ब्यावर रोड पर दबिश दी। अहमदाबाद से आई बस अजमेर पहुंची थी। इसमें मिलावटी मावा होने की सूचना मिली थी। बस को चेक किया गया। इसमें टीम को 2175 किलो मावा और मिल्क केक बरामद हुआ। इसके सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। साथ ही अन्य माल को नष्ट करवाया गया। बस में मीठा, फीका और मिल्क केक मावा बरामद हुआ। जानकारी लेने पर पता चला कि यह मावा बाजार से कम दाम में 160 रुपए किलो में लोगों को बेचा जाना था। कुमार ने कहा कि मलिक का नाम राजेश बेदी बताया जा रहा है। मावे को नष्ट करवा कर जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि जो भी पैकेट थे उन पर मैन्युफैक्चरिंग डेट, बेस्ट बिफोर और अन्य सूचना नहीं लिखी हुई है। बाजार में 350 से 400 किलो रुपए है। वहीं यह पकड़ा गया मिल्क केक और मावा ₹160 किलो में बेचा जाना था। ऐसे में इसके नकली होने की संभावना है।