कमलेश मेटाकास्ट खनन परियोजना के खिलाफ आज से पैदल जन यात्रा

भारजा से होगी शुरुआत, गांव-गांव जाकर जुटेगा जनसमर्थन

पत्रकार नरेंद्र सिंह भाटी

सिरोही।कमलेश मेटाकास्ट की प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। सरकार और प्रशासन की कथित दमनकारी नीति से नाराज़ ग्रामीणों ने अब आंदोलन को और व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है। वाहन रैली की अनुमति मांगे जाने पर रोहिड़ा पुलिस द्वारा कठोर शर्तें लगाकर स्वीकृति न देने की मंशा सामने आने के बाद जनता में और आक्रोश फैल गया है।

इसी के चलते क्षेत्रवासियों ने अब पैदल जन यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा आज भारजा गांव से शुरू होगी और विभिन्न गांवों से होकर गुजरते हुए लोगों को खनन परियोजना के दुष्परिणामों से अवगत कराएगी तथा मजबूत जनसमर्थन जुटाया जाएगा। जन यात्रा का पहला चरण तरूंगी, भीमाना, वाटेरा, रोहिड़ा, पिपेला और सरूपगंज से होकर गुजरेगा, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 25 जनवरी को यात्रा भावरी, नितोड़ा, नानरवाड़ा, खाखरवाड़ा, कछोली, अचपुरा और कासिंद्रा होते हुए आगे बढ़ेगी तथा भुजेला में रात्रि विश्राम होगा।

आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर आंदोलन को दबाने के लिए अनावश्यक सख्ती बरत रहा है, लेकिन इससे जनता का आक्रोश और अधिक भड़क रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की यह सख्ती केवल आंदोलनरत गांवों तक सीमित रहती है या आगे अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह का रवैया अपनाया जाएगा। क्षेत्र की जनता की निगाहें अब प्रशासन की आगामी भूमिका पर टिकी हुई हैं।