26 जनवरी को फ्रूटएक्स डिजिटल अनार मंडी में सुनहरा कल योजना , दूसरे राउंड का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह

गेबाराम चौहान/जीवाणा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी को शाम 5 बजे फ्रूटएक्स डिजिटल अनार मंडी, जीवाणा में बहुप्रतीक्षित “सुनहरा कल योजना – दूसरे राउंड” का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिस खास दिन का क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और ग्राहकों को लंबे समय से बेसब्री से इंतज़ार था, वह शुभ दिन अब आ चुका है। इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। मंडी के राजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जिनके सान्निध्य में दूसरे राउंड के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर गोल्ड, टीवी, फ्रिज एवं सोने के सिक्कों सहित अनेक आकर्षक पुरस्कारों के विजेताओं के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। विजेताओं को सम्मानपूर्वक मंच पर आमंत्रित कर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिससे यह समारोह यादगार और गौरवपूर्ण बनेगा।

फ्रूटएक्स डिजिटल अनार मंडी द्वारा शुरू की गई सुनहरा कल योजना का उद्देश्य किसानों और ग्राहकों को प्रोत्साहन देना, पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा देना तथा मेहनतकश लोगों को उनके श्रम का उचित प्रतिफल दिलाना है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न राउंड आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शानदार इनाम जीतने का अवसर मिल रहा है। योजना के पहले चरण को भी क्षेत्रवासियों से अच्छा प्रतिसाद मिला था, वहीं अब दूसरे राउंड के पुरस्कार वितरण को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान केवल पुरस्कार वितरण ही नहीं, बल्कि किसानों और व्यापारियों के हित में फ्रूटएक्स डिजिटल अनार मंडी की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा। मंडी प्रबंधन का कहना है कि उनका उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से किसानों को बेहतर बाजार, पारदर्शी कीमतें और समय पर भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि किसानों की मेहनत का फल व्यर्थ न जाए।

फ्रूटएक्स डिजिटल अनार मंडी, जीवाणा, अनार उत्पादक किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरी है। यहां डिजिटल प्रणाली के माध्यम से फसल की नीलामी, गुणवत्ता के अनुसार मूल्य निर्धारण और त्वरित लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है और उन्हें बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। मंडी का नारा “मेहनत का फल न जाए बेकार, दाने-दाने का उचित व्यापार” किसानों के आत्मसम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक बनता जा रहा है।

कार्यक्रम के आयोजकों ने क्षेत्र के सभी किसानों, व्यापारियों, ग्राहकों और आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित यह समारोह न केवल पुरस्कार वितरण का अवसर होगा, बल्कि एकजुटता, प्रेरणा और उत्सव का प्रतीक भी बनेगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की योजनाएं न केवल व्यापार को बढ़ावा देती हैं, बल्कि किसानों के मनोबल को भी सशक्त बनाती हैं। पुरस्कार वितरण समारोह के माध्यम से विजेताओं को सम्मान मिलने से अन्य किसानों और ग्राहकों को भी आगे बढ़ने और योजनाओं में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।

समारोह को लेकर मंडी परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं। मंच सज्जा, स्वागत व्यवस्था और कार्यक्रम संचालन को भव्य रूप देने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। आयोजकों को विश्वास है कि यह आयोजन फ्रूटएक्स डिजिटल अनार मंडी के इतिहास में एक यादगार अध्याय साबित होगा।

अंत में फ्रूटएक्स डिजिटल अनार मंडी प्रबंधन ने पुनः सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वे 26 जनवरी को शाम 5 बजे मंडी परिसर में उपस्थित होकर इस खास अवसर का साक्षी बनें और सुनहरा कल योजना दूसरे राउंड के विजेताओं का उत्साहवर्धन करें।