क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था मुंबई का छठवां भव्य होली स्नेह मिलन मुंबई के मलाड में
जोधपुर। क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था मुंबई के तत्वावधान में आगामी 16 अप्रैल को छठवां भव्य होली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आई माता की वडेर मलाड में मनाया जाएगा, जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष के वरिष्ठ अधिकारी समाज के संत गण, बुद्धिजीवी,समाजसेवी भामाशाह कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
स्नेह मिलन में हर साल की भांति मुंबई में अध्ययनरत बच्चों को बैग, स्टेशनरी सामान, बुक्स वितरित की जाएगी। इसके पश्चात नन्हें-मुन्नें बच्चों की डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं माता और बहनों द्वारा मारवाड़ी स्टाइल नृत्य तथा पुरुषों द्वारा गैर नृत्य किया जाएगा।
इस मौके पर राजस्थान से समाज के सुप्रसिद्ध भजन गायक मोहित देवड़ा एंड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। संस्था के पद अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए है। कोरोना महामारी के बाद में बहुत ही भव्य व शानदार तरीके से वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर संस्था के समस्त टीम सहित मुंबई में रहने वाले समाज बंधुओ में उत्साह दिखाई दे रहा है।