7 से 9 अप्रैल तक चलेगा सदस्यता अभियान
मोबाइल न 98291 58744 से मिलेगी सटीक जानकारी
जोधपुर। 24 राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग एवं पत्रकार हितों के लिए लड़ने वाली इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संस्था का जोधपुर में सदस्यता अभियान शुक्रवार 7 अप्रैल से शुरू होगा। जो 9 अप्रैल की रात 8 बजे फॉर्म जमा कराने तक जारी रहेगा। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ एवं कार्यकारिणी के डॉ मोईन ऊल हक के निर्देश पर जोधपुर शहर के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन आईएफडब्ल्यूजे संस्था से जुड़ने का सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। संस्थान से जुड़े सभी पुराने पत्रकार साथी भी अपना अपना रिन्युवल करा सकेंगे।
जोधपुर जिलाध्यक्ष डॉ के आर गोदारा एवं महासचिव सुभाष सिंह चौहान ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान का फॉर्म जलौरी गेट स्थित समाचार पत्र द वॉइस ऑफ हक़, दैनिक विश्वास एक्सप्रेस के कार्यालय एवं संस्था के डॉ लक्ष्मण मोतीवाल के मोबाइल नंबर 9829158744 पर जानकारी लेकर सदस्यता फॉर्म लिए जा सकते हैं।
वार्षिक शुल्क दो सौ अस्सी रुपए है। उसके बाद सभी सदस्यों को संस्था का आईडी कार्ड दिया जाएगा।