पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं की सर्किट हाउस में हुई सुनवाई, कहा पहली बार हमारी सुनवाई हो रही है

पत्रकारों ने कहा हम लोगो की आवाज उठाते है, हमारी आवाज आज तक किसी ने नहीं उठाई, राजीव गौड़ का आभार व्यक्त किया

जोधपुर। राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित राज्य स्तरीय समस्या समाधान समिति के सदस्य राजीव गौड़ ने जोधपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर आवश्यक सुनवाई करने के साथ उनके समाधान का भरोसा दिलाने के साथ ही राज्य सरकार को सभी प्रतिवेदन भेजने का विश्वास दिलाया और भूखंड पाने से वंचित रहे पत्रकारों को राज्य सरकार के नियमानुसार भूखंड आवंटन के लिए भी आश्वस्त किया।


जोधपुर के सर्किट हाउस में राष्ट्रीय एवम प्रादेशिक समाचार पत्रों और न्यूज चैनल्स के प्रतिनिधियों के अलावा राष्ट्रीय स्तर की समाचार एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ साथ वीडियोग्राफर्स और फोटोग्राफर्स
के अलावा डिजिटल मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए समिति को प्रतिवेदन पेश किए। इस दौरान जिन पत्रकारों को भूखंड नहीं मिले हैं उनकी सूची भी अपडेट करने का कार्य शुरू किया गया।
सुनवाई के दौरान जेडीए में विचाराधीन 200 पत्रकार साथियों के भूखंड के अलावा जिनको भूखंड नहीं मिला है,उनकी सूची बनाने का कार्य शुरू हुआ।अधिस्विकरण संबंधी समस्याओ के संबंध में अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।जिन पत्रकारो की बीमारी से संबंधित कोई समस्या आ रही थी,या किसी पत्रकार के निधन हो जाने के बाद उनकी पत्नी को सहायता करनी हो,किसी पत्रकार ने कहीं इलाज कराया हो और उसका बिलिंग संबंधी कोई समस्या आ रही हो या पत्रकार साथियों के बच्चों को छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओ की भी जानकारी ली है।जो पत्रकार साथी खुद का अपना समाचार पत्र संचालित करते हैं और लंबे समय से उनके विज्ञापनों के बिल पेंडिंग हो या फिर नियमों में आने के बावजूद विज्ञापन मिलने में बाधा आ रही थी, उस बारे में भी वाजिब समाधान का विश्वास दिलाया गया।सुनवाई के विभिन्न व्यवस्थाओं का जिम्मा वरिष्ठ पत्रकार ललित परिहार,गिरीश शर्मा,मनोज गिरी, चंद्रशेखर व्यास, इम्तियाज अहमद ,ललित सिंह बडगूजर, सुनील दत्त और विक्रम दत्त ने संभाला।
गौरतलब है कि, राजस्थान सरकार ने गौड़ को पत्रकार समस्या समाधान समिति का सदस्य बनाया गया था, गौड़ सरकार को उम्मीदों पर खरा उतर रहे है।

error: Content is protected !!