अध्यात्म वातावरण में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ, सैकड़ों लोगो ने लिया भाग

जोधपुर। आचार्य हस्ती अहिंसात्मक चिकित्सा शोध संस्थान एवं होलिस्टिक हेल्थ केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का गौ संवर्धन गौशाला मौकलावास में सुबह शुभारम्भ हुआ । इस शिविर में दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, राजस्थान व जोधपुर के सैकड़ों साधकों ने भाग लिया एवं अपने शरीर, मन व स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। शिविर में वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा योग, प्राणायाम, जलनेती, कुंजल क्रियाओं का अभ्यास कराया।

डॉ. राकेश निहाल ने जड़ी बूटियों के साथ वैदिक यज्ञ करवाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. एस. गोगावत ने योगाभ्यास, योगनिद्रा, सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, जाइन्ट रोटेशन, व मेडिटेशन का अभ्यास करवाया। वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. चंचलमल चौरडिया ने बिना दवाईयों के व्यक्ति प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से कैसे स्वस्थ एवं तन्दुरूस्त हो सकता है पर विचार व्यक्त किये। मुख्य वक्ता डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मिट्टी चिकित्सा पद्धति एवं एक्यूप्रेशर पर व्याख्यान दिया। दोपहर में शिविर में स्वस्थ्य मन व शरीर विषय में सामूहिक चर्चा हुई। शाम को गौशाला प्रागंण में शिविर में पधारे साधको ने हर्बल पौधो का पोधारोपण किया। रात को अध्यात्म वातावरण में प्रार्थना सभा व मधुर संगीत का आयोजन हुआ।

इस शिविर को सफल बनाने के लिए अमोद कुमार, चेतन प्रकाश, जेठाराम सोलंकी, सुरेखा, विनिता बंग, वेद प्रकाश, राजेश कामदार, हर्षिता, मोनिका, प्रीति शर्मा, भावना, सुदेश, देव सोनी, नरेन्द्र शर्मा व भावना कंवर ने अपनी सेवाएं दी।

error: Content is protected !!