द उम्मेद होटल के विश्वजीत सिंह ने किया पदाधिकारियों का स्वागत
मारवाड़ राजपूत समाज में खुशी की लहर
जोधपुर। मारवाड़ राजपूत सभा के हुए चुनावों में समाज के लोकप्रिय नेता हनुमान सिंह खांगटा ने भारी बहुमत से विजयी होकर चौथी बार जीत का ताज पहनकर परचम लहराया है। विजयी होने के बाद पूरी टीम का राजपूत समाज सहित अन्य जगह जगह बुलाकर उन्हें जीत की बधाईयां दी जा रहीं हैं। बुधवार को बनाड़ रोड़ स्थित स्वर्गीय उम्मेद सिंह के होटल द उम्मेद में विश्वजीत सिंह चंपावत द्वारा हनुमान सिंह एवं पूरी टीम का स्वागत कर उनको शुभकामनाएं दीं और फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस विजयी टीम का हुआ स्वागत
मारवाड़ राजपूत सभा के चौथी बार बने अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि उन्हें राजपूत समाज के जांबाज योद्धाओं द्वारा चुनाव में उतारा गया। वह पूरे राजपूत समाज का तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं। वहीं विश्वजीत सिंह ने अपने पिता को याद कर भावुक होते हुए कहा कि उनके स्वर्गीय पिताश्री उम्मेद सिंह की इच्छानुसार ही हनुमान सिंह खांगटा का जीतना उनके विचारों, अच्छी सोच एवं सपनों को पूरा करता है। मारवाड़ राजपूत सभा में विजयी रहे । उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, भांडु, महासचिव केवी सिंह चांदरख,केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पद पर नवल सिंह जोधा छापला, लगातार तीसरी बार विजयी रहे। दूसरी बार सर्वाधिक मतों से नवल सिंह जोधा पर विश्वास हासिल कर उन्हें निर्वाचित किया।