जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से बुधवार को जोधपुर रेल मंडल पर नियुक्त हुए ट्रेकमेन व आईओडब्ल्यू कार्मिकों का मंडल कार्यालय में स्वागत किया गया। यूपीआरएमएस के कार्यवाहक जोनल महासचिव अजय शर्मा ने नवनियुक्त रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व का विषय है आप सभी जोधपुर रेल मंडल के रेल परिवार का हिस्सा बने हैं। शर्मा ने कहा यूपीआरएमएस सदैव रेलकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करती है और आपकी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए यूपीआरएमएस पदाधिकारी सदैव तैयार है। मंडल सचिव एन जे सिंह ने बताया इस अवसर पर वाराणसी मंडल पर ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेकमेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में यूपीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी, राजेश शर्मा,ललित गर्ग, जगदीश शर्मा, शंकर सिंह भाटी, मुकेश सिंह , गौरव गौदारा, केके मीणा, भगवती प्रसाद सहित पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कार्मिकों का सम्मान किया।