दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी
जयपुर। भारत-पाकिस्तान की सरहदों पर कड़वाहट भले ही हो, लेकिन आज भी कहीं न कहीं भारत-पाकिस्तान के नागरिकों के दिलों के रिश्ते जुड़े हुए हैं. जोधपुर के मुजम्मिल खान का निकाह पाकिस्तान की उरूज फातमा के साथ दो जनवरी को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ था. उरूज पाकिस्तान के मीरपुरखास की रहने वाली हैं. वहीं अब दुल्हन निकाह के 138 दिन बाद अपने ससुराल पहुंची है. घर में खुशियों का माहौल है. मेहमानों का आना जाना लगातार जारी है. आस-पास के लोग पाकिस्तान से आई दुल्हन को देखने के लिए पहुंच रहे हैं