नशा समाज को खोखला बनाता जा रहा है नशे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समाज के जिम्मेदार लोगों ने रामगंज थाना में दिया ज्ञापन

दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी

जयपुर। नशे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा पार्क तोपखाना हुजूरी के जिम्मेदार | लोगों ने रामगंज थाना अधिकारी लाखन सिंह खटाना को नशे के विरुद्ध | सख्त कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन दिया कुछ लोगो के खिलाफ FIR भी कराई, ज्ञापन मिलते ही रामगंज थाना पुलिस ने भी तुरंत एरिया मैं गश्त करना चालू किया, ज्ञापन देने वालो में पार्षद फिरोज खान, पूर्व पार्षद शाकिर आजाद, एडवोकेट आसिफ खान गारनेट और स्थानीय निवासी मौजूद रहे

error: Content is protected !!