कोटा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में केशवरायपाटन चौराहे के पास बुधवार देर रात गाड़ी अडऩे की बात को लेकर करीब आधा दर्जन लोगोंं ने हज यात्रियों से मारपीट व बस बसपर पथराव कर दिया। इससे बस में करीब सात-आठ हज यात्री घायल हो गए। इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि कोटा से निजी बस हज यात्रियों को लेकर जयपुर जा रही थी। केनाल रोड पर केशवरायपाट चौराहे के पास कार व बाइक से कुछ लोग जा रहे थे। इनका वाहन हज यात्रियों से भरी बस से अड़ गया। इस बात को लेकर इन लोगों की बस चालक से कहासुनी हो गई। इस बीच बस में सवार हज यात्री भी उतर आए और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस पर बाइक व कार में सवार लोगों ने कुछ हज यात्रियों से मारपीट कर दी तथा बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे बस के शीशे टूट गए और कुछ और हज यात्रियों के चोटें आई। निजी बस के पीछे रोडवेज बस थी। इस बस के कंडक्टर से भी बाइक व कार में सवार लोगों का झगड़ा हो गया। रोडवेज बस चालक ने बताया कि उसके कंडक्टर से मारपीट की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची