मुख्यमंत्री, पार्षद और विधायक से गुहार के बावजूद किसी ने एक नही सुनी, अशोक गहलोत को बताया डॉक्टर
जोधपुर। टूटी सड़क को लेकर अनूठा प्रदर्शन बेनर लगाया , सुबह भूखे पेट इस रोड से न निकले, हर दर्द का इलाज होगा गारंटी से मदीना मस्जिद, अंधों की स्कूल के पास, गली नम्बर 6 के स्थानीय निवासियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, स्थानीय निवासियों के अनुसार पार्षद को लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत और पैचिंग करवाने के लिए कई बार अवगत करवाया लेकिन पार्षद के कान में जूं तक नहीं रेंगती, इससे क्षुब्ध होकर क्षेत्र के पार्षद को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए मोहल्लेवासियों को इस तरह के बैनर लगाकर अपनी पीड़ा बयां करनी पड़ी। शायद नगर निगम दक्षिण और सूरसागर विधायक इनकी कोई सुध ले।