जोधपुर। मिशन कौमी एकता संस्था के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा मंगरा जी का टांका मंडोर रोड पर चादर शरीफ पेश करते हुए कार्यक्रम का आगाज हुआ उनमे सम्मान जनक विनोद आचार्य,डॉक्टर हेमंत शर्मा,आर पी एस पीयूष काविया, मोईनुल हक़, पार्षद पूजा चौधरी, अर्शी नाज, आर्टिस्ट अर्शी फैम, नदीम बक्स,वसीम अख्तर,पार्षद सिकन्दर जेतारण, साकिर जेतारण, आसिफ चढ़वा सहित कई समाजसेवी और नेता उपस्थित रहे
उसी कड़ी मे के सम्मान की परम्परा को जारी रखते हुए जोधपुर पत्रकारो का भी सम्मान किया गया उसमे राजीव गॉड,शेरूदिन शेख, इम्तियाज खान,अयूब शेख अब्दुल्ला आमीन खान, के साथ ही समाज के लिए उत्कृस्ट कार्य के लिए उस्ताद हमीम बक्स,साजिद, पूर्व जेलर अजीज पठान,अ.रहीम सांखला (रोटी हाउस),महबूब खान(भूरा भाई) मुस्ताक भाई, रियाज मुल्ला जी,फिरोज शेख, इन्साफ भाईजान,को सम्मान से नवाजा गया और सम्मान की परम परा को कायम रखने के लिए मिशन कौमी एकता के संरक्षक लतीफ पठान, राष्ट्रीय प्रभारी आशिक खान (मुन्ना भाई),उपाध्यक्ष युसूफ रजा खान, जिला अध्यक्ष सलीम खान रंगरेज़,मोहम्मद सलीम शेरानी,मेरता राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी शाहिद शेख प्रचार मंत्री मोम्मद अयूब सुलेमानी,जमाल बाबू,अकरम चौहान,फिरोज खान कुरैशी,शाकिर खान,शारुख शेख,मुन्ना लाल जी मुंदड़ा आसिफ चढ़वा,आरिफ चौहान,ने दरगाह सदर बाबू खान बुंदू खान इकबाल खान भारत नागरिक होने के नाते वे कौमी एकता को कायम रखते हुए तिरंगा पट्टी पहना कर वे जोधपुर के प्राचिन किल्ले जोधाणा की चित्र कारी के मूमेंटो से सम्मान करके नवाजा गया और हजरत कैर वाले बाबा के आस्ताने पर देश मे खुशहाली की दुआ करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।