चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी 31 जुलाई से पूर्व करवाने से 1 अगस्त से मिलेगा लाभ
31 जुलाई के बाद 3 महीने बाद मिल सकेगा योजना का लाभ
जोधपुर । प्रदेशवासियों को बीमारी के दौरान किसी प्रकार की आर्थिक रूप से समस्या नहीं आए इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पॉलिसी से अभी तक वंचित है, उनके लिए एक और सुनहरा अवसर है 31 जुलाई से पूर्व पंजीकरण करवाने पर 1 अगस्त 2023 से योजना का लाभ मिल पाएगा, अन्यथा फिर तीन माह बाद योजना का लाभ मिल सकेगा। साथ ही 850 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर जिन्होंने पॉलिसी करवाई है, और उनकी 31 जुलाई 2023 को खत्म हो रही है तो ऐसे पॉलिसी धारकों को एक वर्ष पूर्ण होने से पूर्व बीमा पॉलिसी 31 जुलाई से पूर्व रिन्यू करवाने पर उन्हें भी 1 अगस्त 2023 को योजना का निरंतर लाभ उठा पाएंगे। चिरंजीवी जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अल्का राजपुरोहित ने बताया कि नवीन पंजीकरण एवं नवीनीकरण करवाने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से पॉलिसी में पंजीकरण एवं रिन्यू करवाना करवा सकते है। उन्होने बताया कि 31 जुलाई 2023 के बाद पंजीकरण करवाने पर आगामी तीन महीने बाद लाभ मिल सकेगा।
चिरंजीवी योजना में खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवार और एसईसीसी के अंतर्गत आने वाले परिवारों को दोबारा पॉलिसी को रिन्यू अथवा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन शेष सभी अन्य परिवारों को पॉलिसी रिन्यू करवानी पड़ेगी। इसमें संविदा कर्मी, कोविड-19 असहाय एवं निराश्रित परिवारों एवं लघु सीमांत कृषक भी शामिल है। इन सभी का इस वर्ष भी पूरा प्रीमियम सरकार स्वयं वहन करेगी। जबकि शेष अन्य परिवार ₹850 रुपये वार्षिक प्रीमियम राशि देकर बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण करवा सकते है। बीमा पॉलिसी के बाद बीमित परिवार को प्रदेश के बाहर भी अंग प्रत्यारोपण की निशुल्क सुविधाएं मिल सकेगी।