जोधपुर। गुलामाने मुस्तफा कमेटी के तत्वाधान में इमाम हुसैन और करबला के शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 225 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया।
गुलामाने मुस्तफा कमेटी के सदर मुस्तफा हसन ने बताया कि मियों की मस्जिद के बाहर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो कि दोपहर 2 बजे शुरू हुआ और रात 8 बजे तक रक्तदान करने वालों की भीड़ लगी रही रक्तदान शिविर में मथुरादास माथुर ब्लड बैंक डॉक्टर की टीम द्वारा इस शिविर में सहयोग किया गया साथ ही गुलामाने मुस्तफा कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी व्यवस्थाओं को संभाला जिसमें कमेटी के चेयरमैन मौलाना फुरकान रिजवी, हाफिज जहीर, मोहम्मद वसीम खान अध्यक्ष, मुस्तफा हसन, फरीदुद्दीन, इमरान चौहान, शकील भाटी,अनवर कुरेशी,मोहम्मद जैद, अनवर अशफाकी,मोहम्मद फरदीन, युसूफ, हैदर नूरी, राज भाटी, कयामुद्दीन चौहान, अमान खान, समीर सभी ने मिलजुल कर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया।
सभी पदाधिकारियों ने इस शिविर में रक्त देने वालो का आभार प्रकट किया और प्रत्येक रक्त देने वालो को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।