कलक्टर के आदेश की अवहेलना , इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शिविर का नही हो पाया शुभारंभ

गेबाराम चौहान
जीवाणा। राज्य सरकार की चलाई जा रही इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण योजना राज्य की महत्वाकांक्षी योजना है। जिनमे पात्र लाभार्थियों को मोबाइल वितरण किया जा रहा है। इसी योजना के तहत बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार जीवाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मोबाइल वितरण शिविर का शुभारंभ किया जाना था , लेकिन विकास अधिकारी मनमोहन मीणा की बेरुखी के चलते तय समयानुसार शिविर का शुभारंभ नहीं हो पाया। जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जीवाणा ग्राम पंचायत के आसपास के ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को मोबाइल फोन वितरण करने के लिए जीवाणा ग्राम पंचायत की अटल सेवा केंद्र में शिविर का शुभारंभ किया जाना था। जिसमें उपखंड अधिकारी , तहसीलदार , विकास अधिकारी , जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभार्थियों लाभार्थियों को मोबाइल फोन वितरण किया जाना था। लेकिन विकास अधिकारी की बेरुखी के चलते शिविर में आवश्यक संसाधन जुटाने एवं तैयारियां नहीं होने के चलते शिविर को स्थगित करना पड़ा। उधर शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर जीवाणा पहुंचे विकास अधिकारी मनमोहन मीणा ने ग्राम विकास अधिकारी सीपी सोनी पर तैयारियों का ठीकरा फोड़ दिया। उन्होंने खुद की इन सारी जिम्मेदारीयो से इतर ग्राम विकास अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए शिविर की तैयारियो नहीं करने एवं संसाधन नहीं जुटाने लेकर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई नही होने का हवाला देते हुए फटकार लगा दी और ग्राम विकास अधिकारी पर जिम्मेदारी छोड़कर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपने मुख्यालय की ओर चलते बने। ऐसे में देखना यह है कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना में अधिकारियों की अरुचि के चलते योजनाओ का आमजन को समय पर लाभ नही मिल पाता। वही उधर ग्राम पंचायत द्वारा लाभार्थियों को सूचना दी गई थी जो तय समयानुसार लाभार्थी शिविर पहुंचे लेकिन शिविर स्थगित होने के चलते उनको खाली हाथ बेरंग लौटना पड़ा।

 

इनका कहना –
मैं वीसी में हूँ। बाद में बात करता हूं।
-मनमोहन मीना , विकास अधिकारी, सायला