जोधपुर में एक बार फिर बरकतुल्लाह स्टेडियम में होंगे क्रिकेट मैच, कई सेलिब्रिटी आयेंगे

जोधपुर में 27 को आरपीएल की होगी ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी

बरकतुल्ला खां स्टेडियम में इस मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज व गायिका कनिका कपूर देगी परफोर्मेंस

जोधपुर 25 अगस्त 2023। प्रदेश में पहली बार होने वाले राजस्थान प्रीमियर लीग की लॉन्चिंग 27 अगस्त को बरकतुल्ला खां स्टेडियम में होगी। ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी में राज्यपाल कलराज मिश्र,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और गायिका कनिका कपूर भी परफोर्मेंस देगी। इस मौके पर आरपीएल के ब्रांड अबेंसेडर कपिल देव मौजूद रहेेंगे। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आज आरसीए पदाधिकारियों और आरपीएल के लिए गठित कमेटी के सदस्यों की बैठक लेकर तैयारियों के बारे चर्चा की। वहीं बरकतुल्ला खान स्टेडियम में व्यवस्थाओं को जांचा।

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत प्रदेश में पहली बार हो रहे आरपीएल मैच को लेकर खुद मॉनीटरिंग कर रहे है। शुक्रवार दोपहर उन्होंने इसके लिए आरसीए के पदाधिकारियों, जोधपुर जिला क्रिकेट संघ और लीग के लिए गठित कमेटियों और तमाम अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं को लेकर गहन चर्चा की। बैठक में आरपीएल चेयरमैन रामपाल शर्मा, सचिव भवानी समोता, उपाध्यक्ष शक्तिसिंह राठौड, आरएसी सदस्य विमल शर्मा, विवेक व्यास, महेंन्द्र नाहर, किशन निमावत धर्मवीर, जोधुपर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ जिला कलेक्टर, हिमांशु गुप्ता, डीसीपी वेस्ट गौरव यादव, जेडीए आयुक्त देवेन्द्र कुमार, महापौर वनिता सेठ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने बताया कि आरपीएल मैच की रविवार शाम होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमत्री अशोक गहलोत व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे। वहीं क्रिकेटर कपिल देव ने आरपीएल का ब्रॉड अबेंसेडर बनने और ओपनिग सेरेमनी में आने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि इस लीग में राजस्थान की छह टीमें खेल रही है। उसमें हर जिले का खिलाड़ी शामिल होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रीमियर लीग का समापन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि सभी पदाधिकारियों की इच्छा थी कि बरकतुल्ला खां स्टेडियम को जिस तरह से तैयार किया गया है उसे हिसाब से आरपीएल की ओपनिंग सेरिमनी जोधपुर में ही करवाई जानी चाहिए। साथ ही इस टूर्नामेंट का समापन समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा।

आरपीएल मैच को लेकर जोधपुर में युवा उत्साहित

जोधपुर का बरकतुल्ला खान स्टेडियम पिछले साल ही जोधपुर विकास प्राधिकरण ने तैयार करवाया था। इसके बाद जेडीए और आरसीए के बीच एमओयू हुआ। आरसीए की ओर से यहां सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग लीजेंड क्रिकेट लीग के अलावा रणजी के मैच करवाए हैं। यहां राजस्थान प्रीमियर लीग की लॉन्चिंग करवाने की वजह से जोधपुर के क्रिकेट प्रेमियों ही नहीं बल्कि युवाओं में भी खासा उत्साह है।