छात्र डिप्रेशन में जाकर गलत कदम उठा रहे है हमको मिलकर इसके रोकना होगा-राजपुरोहित

जोधपुर। जोधपुर हॉस्टल/पी.जी एसोसिएशन जोधपुर के पदाधिकारियों की घांचियों की बगेची 5 वी रोड चौराहा पर बैठक आयोजित की गई जिसमें एसोसिएशन अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा की वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में महानगरों की
और अपने करियर के लिये जाने वाले व हॉस्टलों में रहने वाले बच्चे नशे की प्रवृति का शिकार होने के साथ कई कारणों से डिप्रेशन में आकर सुसाईड जैसे गलत रास्ते पर जाकर अपने व अपने परिवार का भविष्य खराब कर रहे है रविन्द्र सिंह ने कहा की नौनिहालों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बड़े शहरों में बढ़ने वाली इन घटनाओं के
मद्देनजर जोधपुर हॉस्टल एवं पी. जी एसोसिएशन का गठन किया गया है इस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार के घटनाओं से नौनिहालों को पूर्णतय सुरक्षित रखना हम सब की पहली जिम्मेदारी है। एसोसिएशन के सचिव महिपाल सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की हमें
जोधपुर के कोचिंग सेन्टरों के संचालकों व हॉस्टल संचालकों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करना होगा जिससे कोचिंग संस्थान के संचालक व हॉस्टल संचालक अपने आप
को प्रतिद्वंद्वी न मानकर एक दूसरे के पूरक माने।
एसोसिएशन के प्रवक्ता मनीष बेनीवाल व मगदर्शक शाकिर अली ने कहा कि कोचिंग करने व हॉस्टल में रहने वाले छात्र छात्रों के लिये कोचिंग संचालक व हॉस्टल संचालक उनके शारिरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हे खेलकुद की गतिविधियों से जोड़कर
शैक्षणिक भ्रमण की भी व्यवस्था करे जिससे विद्यार्थी तनावमुक्त रहकर अपने शिक्षण कार्य कर सके। एसोसिएशन के महेन्द्र कमेड़िया, सुधा जोशी, देवेन्द्र वैष्णव, पूनमचंद विश्नोई, राहुल अग्रवाल, रामूराम बाना, जसवन्ती ओझा व कंवर राज पूनीया ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की बच्चों का ध्यान रखने के साथ उनको सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित करते हुए वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन सहित अन्य कार्य हेतु प्रेरित किया जाये। अंत में कोषाध्यक्ष सुनिल रामावत ने सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया