पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री को आरसीए की शिकायत का सौंपा ज्ञापन

राजस्थान प्रीमियर लीग की प्रेसवार्ता में कई पत्रकारों को न बुलाने पर रोष, पत्रकार संगठनों में द्वेष फैलाने का लगाया आरोप

आरपीएल क्रिकेट कार्यक्रम का कई समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल नहीं देंगे कवरेज

जोधपुर। राजस्थान प्रदेश में क्रिकेट के लिए रविवार से शुरू होने जा रहे पहले राजस्थान प्रीमियर लीग का शुभारंभ विवादों में उलझता नजर आ रहा है। शनिवार को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की या उनकी आरसीए टीम की ओर से जोधपुर के सिर्फ कुछ पत्रकारों को प्रेसवार्ता के लिए भेजे गए निमंत्रण पर कई पत्रकार संगठनों ने रविवार की शाम को सवा चार बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरसीए की ओर से पत्रकारों को बांटने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से दखलंदाजी करने की मांग है। कई समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों ने आरसीए की ओर से आयोजित किए जा रहे क्रिकेट लीग कवरेज का बहिष्कार करने की घोषणा की है। मारवाड़ प्रेस क्लब के महासचिव इम्तियाज अहमद, इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह चौहान एवं पत्रकार कल्याण महासंघ संस्थान प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री गहलोत से जमीन पर काम कर रहे सही पत्रकारों को चिन्हित कर राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाली प्रत्येक प्रेसवार्ता में बुलाने के लिए आरसीए एवं जिला प्रशासन को पाबंद करने की प्रमुख मांग रखी है।

पत्रकार संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर की नाराजगी प्रकट

शनिवार को आरसीए अध्यक्ष की ओर से होटल रेडिशन में कुछ पत्रकारों को बुलाकर प्रेसवार्ता की गई। उन्हीं पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर वैभव गहलोत के साथ की तस्वीरे साझा कर दी। जिन पत्रकारों को प्रेसवार्ता में नहीं बुलाया उन पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों ने एकता दिखाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोधपुर एयरपोर्ट पर सच्चाई बताने की ठानी। जैसे ही मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से बाहर आए तो आईएफडब्ल्यूजे के सुभाष सिंह पत्रकार कल्याण महासंघ संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा एवं मारवाड़ प्रेस क्लब के महासचिव इम्तियाज अहमद ने मुख्यमंत्री की चलती कार में आरसीए अध्यक्ष की शिकायत की। और मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से सुना। उसी दौरान पत्रकार संगठनों की ओर से दिए गए ज्ञापन में लिखा कि जोधपुर के कई पत्रकारों के साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत व कांग्रेस के कई पदाधिकारी पत्रकारों को खबरें, समाचार, मान सम्मान जोधपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में भेदभाव रखते हैं। इसके अलावा दो सौ पत्रकारों की लॉटरी में चिन्हित किए गए प्लॉट को आवंटित कर प्लॉट का कब्जा सुपुर्द करने एवं अधिस्वीकृत पत्रकारों को लैपटॉप देने की घोषणा को साकार करने की मांग की है।

वैभव गहलोत की रणनीति फेल का आरोप लगाया मीडिया कर्मियों ने

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को लोकसभा चुनावों में हराने वाले कई कांग्रेसी एवं मौका परस्त लोग फिर से उनके इर्द गिर्द घूमने लगे हैं। पिछले कई वर्षों से वैभव गहलोत को गुमराह कर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बताने में जुटे हुए हैं। इससे यह साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि वैभव गहलोत लोकसभा में बुरी तरह हराने के बावजूद अभी भी सच्चे, मौकापरस्त और झूठों को नहीं पहचान पाए हैं। आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में अब जोधपुर के पत्रकार संगठन एवं जमीनी मीडिया आरोप लगा रही है कि आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की फिर से रणनीति फेल होती नजर आ रही है। आरसीए की ओर से गुटों में बांटे गए जोधपुर के पत्रकार अब आगामी चुनावों में सरकार की कमियों को खुलकर उजागर करेंगे।

ये पत्रकार पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट, कईयों से की शिकायत

आरसीए की ओर से कई पत्रकारों को होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में न बुलाने पर रविवार को दोपहर ढाई बजे कई पत्रकारों ने जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री के ओएसडी महिपाल भारद्वाज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तर सलीम खान, सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस के सशक्त प्रत्याशी जफर खान सिंधी, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, उम्मेद सिंह राठौड़ को शिकायत कर नाराजगी जाहिर की आरसीए की गलत गतिविधियों के खिलाफ आक्रोश दर्ज कराने में आईएफडब्ल्यूजे के महासचिव जमील अंसारी, सचिव मनोहर सिंह, सुमन विश्वास, त्रिलोक जिंदल, चेतन चौहान, धीरेंद्र सिंह भाटी, प्रकाश पंचारिया, हैदर अली, फरहान अंसारी, मारवाड़ प्रेस क्लब के पदाधिकारी कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, सह सचिव मनोज गिरी, गिरीश शर्मा, माधव सिंह पत्रकार कल्याण महासंघ संस्थान के प्रदेश सचिव शेख रईस अहमद सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!