मारवाड़ गौरव सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 26 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

समाज सेवा से बड़ा कोई भी पुनीत कार्य नहीं: हेमलता

जोधपुर।फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल की ओर से राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सूर्य नगरी जोधपुर में भी आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों का सम्मान मारवाड़ गौरव सम्मान समारोह में विधि विधान से किया गया, जिसमें जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट हासिल करने वाली 26 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।यह आयोजन जोधपुर के चौपासनी रोड स्थित निराली ढाणी रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा।

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के एडिटर जिनेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के सीएमडी जगदीश चंद्र की प्रेरणा और सीईओ & मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा के निर्देशन में आयोजित हुए मारवाड़ गौरव सम्मान समारोह में जोधपुर राज परिवार की पूर्व महारानी हेमलता राजे,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत,पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़,संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा,पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़,जोधपुर संभाग के रेंज आईजी जय नारायण शेर और जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रारंभ में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट विशाल माथुर,जोधपुर संभाग प्रभारी राजीव गौड़, रिपोर्टर शिव प्रकाश पुरोहित और वरिष्ठ प्रबंधक कमल पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण की क्षेत्र में उल्लेख की सेवाएं देने के लिए बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, समाज सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए देवेंद्र बूडिया,राजेंद्र परिहार, जे एम बूब,सुनील – हरीश तलवार और जसवंत सिंह कच्छवाहा, राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संघर्ष करने के लिए पदम मेहता,भिक्षावृत्ति और बाल श्रम में लिफ्त 300 बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए समाजसेवी विमला गट्टानी,हस्तीमल सारस्वत,ललित सुराणा,प्रवीण मेढ़,दीपक गहलोत,दीपक जोशी,अरविंद कच्छवाहा,साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए शीन काफ निजाम और दो पद्मजा शर्मा, चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉक्टर नगेंद्र शर्मा और डॉ विकास राजपुरोहित,रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रजत गौड़,महिला और बाल विकास के लिए रानी माहेश्वरी,समाज सेवा को समर्पित रहने वाले समाज सेवी कन्हैयालाल पारीक,नरपत सिंह कच्छवाहा, कविता श्रीवास्तव,पंडित एस के जोशी और योग क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए परिणीति बिश्नोई को सम्मानित किया गया। फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीईओ एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करने के साथ अपने संबोधन में जोधपुर के समाजसेवियों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह कोई आखिरी आयोजन नहीं है आने वाले समय में जो प्रतिभाएं रह गई है उनको भी मारवाड़ गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा।जोधपुर की अपनायत से लेकर यहां के भामाशाहों और समाज सेवियों के योगदान को भी पवन अरोड़ा ने सराहा।इस अवसर पर जोधपुर राजघराने की पूर्व महारानी हेमलता राजे ने संबोधित करते हुए कहा कि फर्स्ट इंडिया न्यूज़ द्वारा निभाया जा रहा है यह सामाजिक सरोकार हर किसी को बेहतर संदेश देने वाला है क्योंकि समाज सेवा से बड़ा कोई भी पुनित कार्य नहीं हो सकता, शिक्षा, चिकित्सा और विभिन्न क्षेत्रों में हर वर्ग की मदद करना अपने आप में इंसानियत का बड़ा धर्म होता है जिसको निभाने वाले समाजसेवियों का फर्स्ट इंडिया न्यूज़ ने सम्मान करके उसकी हौसला अफजाई की है। इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि मानव मात्र की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम होता,अलग-अलग क्षेत्र में समाज सेवा का दायित्व निभाने वाली विभूतियों को फर्स्ट इंडिया न्यूज़ द्वारा मारवाड़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाना इस बात का प्रतीक है कि आने वाले समय में और अधिक समाज सेवी,समाज सेवा के प्रति सजग रहते हुए अपना योगदान दें।जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक सरोकार निभाने वाले समाजसेवियों को मारवाड़ गौरव सम्मान से नवाजना निश्चित रूप से नई पीढ़ी को भी प्रेरणा देने जैसा है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के इस प्रयास को बेहतरीन बताया और कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में सेवाएं देने वाली विभूतियां को चुना और उन्हें इस तरह से सम्मानित करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि, समाज सेवा का भाव नियमित रूप से बना रहना जरूरी है तभी इंसानियत जिंदा रहेगी। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जोधपुर की हमेशा एक दूसरे की मदद करने की रीति और नीति के साथ जो परंपरा रही है उसकी वजह से जोधपुर का आज पूरी दुनिया में नाम है यहां समाज सेवी और भामाशाह हमेशा हर परिस्थिति में समर्पित भाव से अपना योगदान देने को तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर जोधपुर रेंज के आई जी जय नारायण शेर ने संबोधित करते हुए फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की इस मुहिम का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एक दूसरे के प्रति समर्पित भाव से जुड़ने और मदद करने का संदेश जाता है और आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलती है। जोधपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की यह मुहिम जारी रहेगी जिससे समाज में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरह की सेवाएं देने वाले समाजसेवियों को प्रोत्साहित करने के आयोजनों के चलते बड़ी संख्या में और भी समाज सेवी भी तैयार होंगे जो पूरे मनोभाव से हर जरूरतमंदो के साथ जब खड़े रहेंगे तो इंसानियत का धर्म भी निभाया जा सकेगा।

इस सम्मान समारोह के प्रायोजक वसुंधरा आईवीएफ,नीलकंठ आईवीएफ, सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी,डॉक्टर कामदार आई हॉस्पिटल,होटल मधुरम रॉयल,होटल श्रीराम अंपायर,होटल श्रीराम एक्सीलेंसी,नगर निगम दक्षिण जोधपुर,नगर निगम उत्तर जोधपुर, मालोदिया बिजनेस कोचिंग प्राइवेट लिमिटेड, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मेडिपल्स हॉस्पिटल,गोयल हॉस्पिटल,टेस् ऑफ़ द यूरोपियन स्ट्रीट बाड़मेर, बिलाड़ा नगर पालिका रहे।