हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस को सफल बनाने हेतू किया हवन

हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस को सफल बनाने हेतू किया हवन

जोधपुर। हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह के 105 वे बलिदान दिवस को सफल बनाने और सामाजिक जागरूकता एवं सामाजिक शक्ति को संगठित करने के लिए रावण का चबूतरा मैदान में हवन कार्यक्रम रखा गया जिसमे समाज के प्रब्धजनों एवं महिलाओं ने भाग लिया बलिदान दिवस को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की।

इस आयोजन में तेज सिंह, मनोज परिहार, गोविन्द सिंह, एडवोकेट ज्योति गहलोत द्वारा आयोजित किया जिसमे देवी सिंह, दीपक पंवार, पुरुषोत्तम, राम सिंह,अजय सिंह एडवोकेट, मनीषा, गिरिजा, उमा,सुशीला,नीलम, वर्षा चौहान एवं माला चौहान ने उपस्थित थे सभी ने मिलकर समाज की तरक्की की कामनाएं की।

error: Content is protected !!