मंजीतपाल व योगिता का उम्मेद चौक में हुआ भव्य स्वागत
– 23 सितंबर को रावण का चबूतरा मैदान में हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह के शौर्य महासम्मेलन में आने के लिए घर घर दिया निमंत्रण।
जोधपुर। हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह के 23 सितंबर को रावण का चबूतरा मैदान में होने वाले 105वें शौर्य महासम्मेलन का निमंत्रण देने के लिए मंजीतपाल सिंह सांवराद, स्वर्गीय आनंदपाल सिंह की पुत्री योगिता सिंह वाहनों के काफिले के साथ उम्मेद चौक पहुंचे। यहां रावणा राजपूत समाज व 36 कोम के युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने फूल मालाओं व पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया।
आयोजन समिति के सुरेंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, किशोर सिंह, विकास आर्य ने मंजीतपाल सिंह, योगिता, स्थानीय पार्षद तारा गहलोत का मंच पर फूलमाला, साफा व तलवार भेंट कर स्वागत किया। समारोह में योगिता ने 23 को रावण के चबूतरा मैदान में होने वाले महाकुम्भ में आने के लिए सभी समाज बंधुओं को निमंत्रण दिया। यहां ढोल नगाड़े की धमक के बीच युवाओं के काफिले के साथ उम्मेद चौक के भीतर गोकुल निवास, रामदेव जी की गली, कृष्ण चौक पहुंचने पर रावणा राजपूत सभा कृष्ण चौक के वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शिव सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह सहित अन्य समाज बंधुओ ने मनजीतपाल व योगिता का अभिनंदन किया। मनजीतपाल यूवाओ के साथ पुरे क्षेत्र में घर घर पहुंचने पर सभी जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। मनजीतपाल ने सभी को मेजर साहब की याद में होने वाले इस आयोजन में शामिल होंने की अपील की। इस अवसर पर रेलवे यूनियन के नेता मनोज परिहार, कुड़ी पूर्व सरपंच देवीसिंह सिसोदिया, ओमसिंह कालूना, विजेंद्र सिंह, यशवंत सिंह सहित बडी संख्या में युवा, महिलाएं व समाज बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र सिंह आर्य ने किया।