राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगी लॉन टेनिस सूर्यनगरी की प्रतिभाएँ-जई

विजेता टीम के खिलाडी अपने उच्चतम लक्ष्य की ओर बढ़ाते हुए आगे बढ़े – राठौड़
जोधपुर। 67वीं राज्यस्तरीय लॉन टेनिस (17/19 छात्र/छात्रा वर्ग) खेलकूद प्रतियोगिता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सोहन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय इंसाफ खान ज़ई की अध्यक्षता व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुख्यालय पुरूषोतम राजपुरोहित, सीबीईओ सज्जाद हुसैन, उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सुमित्रा पंवार, राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान, निदेशालय बीकानेर से नईम लोदी, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी व प्रतियोगिता संयोजक विरेन्द्र सिंह के विशिष्ट आतिथ्य एवं महर्षि गौतम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जोधपुर के संयोजन में शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान जोधपुर में 14 से 19 अक्टूबर के लिये रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ।
मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि समारोह में अतिथियों का मारवाड़ की पराम्परा का निर्वाह करते हुए मारवाड़ी साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। 67वीं राज्यस्तरीय लॉन टेनिस 17/19 छात्र/छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में 41 जिलों से दोनों वर्गों में 41 टीमों के 820 खिलाड़ि़यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सोहन सिंह राठौड एवं अध्यक्ष व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय इंसाफ खान ज़ई ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आगे बढ़े। विजेता टीम के खिलाडी अपने उच्चतम लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए आगे बढ़े व जीत में पिछड़ने वाले खिलाड़ी अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए महाभारत के अर्जुन की तरह सिर्फ और सिर्फ मछली की आंख पर अपना ध्यान केन्द्रित कर तैयारी में जुट जाये, सफलता स्वयं आपके कदमों में चलाकर आयेगी। प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, प्रतियोगिता संयोजक विरेन्द्र सिंह व राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान ने कहा कि प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा दलीय स्पर्धा में जयपुर शहर से जहान्वी काजला, प्रिया यादव, दिव्या यादव, अदविका कासलीवाल व मान्या शर्मा प्रथम, हनुमानगढ़ से पुर्विका चौधरी, हरसिमरनप्रित कौर, कशिश, शिया व गीतांशु द्वितीय एवं जोधपुर शहर से इशिता, मंजुबाला, परी कछवाहा, ईसानवी केवलिया व जन्नत तृतीय स्थान पर एवं 17 वर्ष छात्र दलीय स्पर्धा में जयपुर शहर से आर्यन कांकरवाल, प्रेयांश तंवर, अश्विन छिल्लर, ओजसवीर सिंह व कुशाग्र भारद्वाज प्रथम, जोधपुर शहर से प्रियांशु विश्नोई, बिदित कोठारी, विशिष्ठ जैन, अशोक शेखावत व प्रथम राठी द्वितीय एवं जयुपर ग्रामीण से श्रेयस डोगीयाल, यशवाल निठारवाल, हर्ष चौधरी, प्रियांश चौधरी व स्नहिल चौधरी तृतीय स्थान पर रही, वही प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा दलीय स्पर्धा में जोधपुर शहर से प्रगति वैष्णव, उदिता सिंह, मेनका, अदिति जाजू व किरण कंवर प्रथम, जयपुर शहर से यशस्वीनी यादव, ज्योतिका रायसिंघानी, चिन्मयी अजीत कासोदेकर व लावण्या सिंह द्वितीय एवं अजमेर से जेनिस मनोज ओझा, राईसा गुलाटी, देवांशी सिंघल, आरजू कालरा व अनन्या सिंह तृतीय स्थान पर एवं 19 वर्ष छात्र दलीय स्पर्धा में जयुपर ग्रामीण से कुणाल चौधरी, क्षितिज शर्मा, हर्षित कुमार चौधरी, शुभ मनिकार व अरनव चौधरी प्रथम, जयपुर शहर से प्रिंसराज मौर्य, फरहान अहमद खान, कर्मण्य शर्मा, अरूणादित्य सिंह राजपुरोहित व नवराज मोर्य द्वितीय एवं जोधपुर ग्रामीण से पवन बेनिवाल, क्रिश कच्छवाह, अर्नव चटर्जी, हर्षित चौधरी व अतिशय गिड़िया तृतीय स्थान पर रही। 17 वर्ष छात्रा व्यक्तिगत स्पर्धा परिणाम में जयपुर शहर से जाहन्वी प्रथम, जयपुर शहर से प्रिया यादव द्वितीय व जोधपुर शहर से ईशिता तृतीय स्थान, 19 वर्ष छात्रा वर्ग में जोधपुर से प्रगति प्रथम, जेनिस द्वितीय व जोधपुर से उदिति तृतीय एवं 17 वर्ष छात्र व्यक्तिगत स्पर्धा में जयपुर शहर से प्रियांश तंवर प्रथम, जयपुर ग्रामीण से श्रेयांश डोगियाल द्वितीय व जयपुर शहर से आर्यन कांकरवाल तृतीय स्थान, 19 वर्ष छात्र वर्ग में जयपुर ग्रामीण कुणाल चौधरी प्रथम, जोधपुर ग्रामीण से पवन बेनिवाल द्वितीय व जयपुर शहर से प्रिंसराज मोर्य तृतीय स्थान पर रहे। विजेता टीम के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता का ध्वज उतारकर समापन अध्यक्ष व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय इंसाफ खान ज़ई व निदेशालय बीकानेर से नईम लोदी द्वारा प्रतियोगिता संयोजक विरेन्द्र सिंह व एनआईएस कोच व शारीरिक शिक्षक युनूस खान को सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम का संचालन भरत वैष्णव ने एवं प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी व एनआईएस कोच युनूस खान ने आभार व्यक्त किया।