जोधपुर। क्रिस्चियन कन्वेंशन के तत्वावधान में 28वी जोधपुर कन्वेंशन का आयोजन 22 से 26 अक्टूबर 2023 से स्थानीय सैंट एंड्रूज हॉल में राजस्थान डायोसिस के बिशप रेमसन विक्टर के मुख्य आथित्य में 22 अक्टूबर को सांय 6ः30 बजे से किया जाएगा समारोह की अध्यक्षता रेव्ह क्रूस लॉयल करेंगे रेव्ह क्रूस लॉयल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की जोधपुर क्रिस्चियन कन्वेंशन की स्थापना 1994 में स्व. रेव्ह ई एन हाबील द्वारा की गयी जिसमे जोधपुर स्थित सभी चर्च की कलीसियाओ को सम्मिलत किया गया इसका उद्देश्य मसीही समाज को प्रभु येशु के बताये मार्ग पर जीवन यापन करने हेतु प्रेरित करना था जिसमें एक आदर्श समाज के दर्शन को मूर्तरूप दिया जा सके जिसमे आपसी प्रेम,दया,कृपा, की भरपूरी पाई जाए। यह कनवेन्शन इस वर्ष अप्रेल 23 में प्रभु में सो गए दिवंगत रेव्हः ई.एन.हाबील को श्रद्वांजली दी जा रही है, व उनके साथ प्रभु के दास ब्रदर टी.यू.चेरियन दिवंगत पास्टर जर्कयाह, दिवंगत पास्टर सी.वी.मैथ्यू, पास्टर सैमसन विल्सनए दिवंगत डा.डी.एन सेन आदि के अथक प्रयास से सन् 1994 में प्रारम्भ की गई।
इस वर्ष भी 28 वी जोधपुर क्रिस्चियन कन्वेंशन में सभी चर्च के पासबान एवं कलीसिया शामिल हो रही है। कन्वेसन का थीम प्रभु येषु के वचनो पर आधारित रहता है, जो मनुष्य को सत्य मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करता है। रेव्हः क्रूस लॉयल ने बताया की प्रभु के वचन को प्रचार करने के लिए प्रचारकों को आमंत्रित किय जाता है। इस वर्ष आशीष खण्डेलवाल देहरादून से व राजस्थान डायोसिस के बिशप रेमसन विक्टर प्रभु के वचन का प्रचार करेंगे। इस कन्वेंषन का थीम बाईबल की पुस्तक इब्रानियो मे से लिया गया है, जो हमें इस बात की आषा व प्रेरणा देता है, की प्रभु परमेष्वर के नियंत्रण में सब कुछ है व हमारा विश्वास हमारे जीवन में कई आश्चर्य के कार्यो को अंजाम देता है, प्रभु संगति व प्रभु पर आधारित जिवन दूसरो के कल्याण का कारण बनता है।
कन्वेंषन के कुशल संचालन हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष रेव्हः जितेन्द्र नाथ, उपाध्यक्ष रेव्हः क्रूस लॉयल सचिव सुशील हाबील सह सचिव पास्टर स्टीफन सेमसन कोषाध्यक्ष रूडॉल्फ फ्रासिस, है।
सचिव सुशील हाबील ने बताया कि अध्यक्ष रेव्ह जितेन्द्र नाथ के गंभीर रूप से बीमार होने की बजह से रेव्ह क्रूस लॉयल को कार्यवाहक अध्यक्ष का दायित्व सुपुर्द किया है,। कन्वेंषन के सफल के संचालन हेतु विभिन्न समितियो का गठन किया गया है,जिसमें रेव्ह क्रूस लॉयल प्रेयर कमेटी, एलेक्स डीसूजा रिसेप्शन कमेटी, नवीन पॉल पंण्डाल कमेटी, संदीप मसीही व शालीनी नाथ क्वायर डेनियल इम्मानुएल प्रचार,अमित पॉल वॉलेन्टियर,जॉनी विलि कैनेडी ट्रांसपोर्ट कमेटी, जेरल्ड नरोनाह,स्टूवर्ड षिप, अनुराग लाल फाइनेन्स कमेटी , सेमुएल मैसी केटरीन कमेटी, के संयोजक नामित किया गए है ।
कन्वेंषन दो सत्रो में आयाजित की जाएगी। प्रातः कालीन सत्र प्रातः 8ः30 बजे से 10ः30 बजे तक। सांयकालीन सत्र सांय 6ः00 बजे से रात्री 09ः30 बजे तक रहेगा। जे.सी.सी.क्वायर द्वारा मसीही भजनो को गाया जाएगा।
कन्वेंषन में विभिन्न प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया जा रहा है,जैसे गायन,बिबलिकल क्वीज,फैन्सी ड्रेस, ड्रॉइंग एवं पेन्टिग इत्यादि का आयोजन प्रातः कालीन सत्रप्ष्चात किया जाएगा।
कन्वेंषन के उद्वधाटन समारोह में जोधपुर स्थित समस्त कलीसियाओ का व धर्म गुरूओ का स्वागत किया जाएगा।
कन्वेंशन के दोरान मसीही साहित्य,साज सज्जा,की वस्तुओ की दुकाने भी लगाई जा रही है। उक्त जानकारी मसीह समाज के प्रवक्ता नवीन पॉल, संजीव बहादुर ने प्रदान की