कांग्रेस के लिए हुई मुश्किल, डा.अजय त्रिवेदी और साजिद खान ने मजबूती से ठोकी ताल

जाने माने समाजसेवी साजिद खान जोधपुर शहर विधानसभा से लडेंगे चुनाव

जोधपुर। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे कई उम्मीदवार सामने आ रहें है इसी कड़ी में जोधपुर के जाने माने समाजसेवी साजिद खान ने जोधपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लडने की घोषणा की है।

अल्पसंख्यकों में जाना पहचाना नाम है साजिद खान

मुस्लिम समुदाय से आने वाले साजिद खान जोधाणा मुस्लिम जागरूक मंच के संस्थापक भी है और समाज की आवाज बेबाकी से उठाते आए है पूर्व में पार्षद चुनाव भी लड़ चुके है साजिद खान ने कहा कि समाज में फैली बुराइयां समाज को खोखला कर रही है और कोई भी विधायक इसके लिए काम नही कर रहा है समाज को जागृत करने और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है साजिद खान ने हर समय गरीब असहाय की मदद की है और जमीन से जुड़े है साजिद खान की ईमानदार छवि ने सबकी नींद उड़ा दी है साफ छवि और समाज के हर तबके में साजिद खान की अच्छी पकड़ है इसी के चलते जोधपुर शहर विधानसभा से ताल ठोकी है।

मनीषा पंवार के लिए जीत की राह आसान नही

कांग्रेस ने जोधपुर शहर की विधायिका मनीषा पंवार को एक बार फिर से टिकट दिया है वहीं भाजपा की और से कोई नाम सामने नही आया है वहीं कांग्रेस के जाने माने नेता अजय त्रिवेदी ने भी शहर विधानसभा सीट से चुनाव लडने जा रहे है आरएलपी ने उन्हें इस सीट से टिकट दिया है वहीं मुस्लिम समाज के जाने माने समाजसेवी साजिद खान ने भी शहर सीट से चुनाव लडने की घोषणा कर दी है इन दोनो प्रत्याशियों के चुनाव लडने की घोषणा के बाद विधायक मनीषा पंवार की राह अब आसान नही रही है एक तरफ तो सत्ता विरोधी लहर जो हर नेता के साथ होती है और एक अल्पसंख्यक चेहरा और दूसरी और पुराने कांग्रेसी अजय त्रिवेदी के सामने आने से अब मनीषा पंवार को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद जनता चाहेगी उसे विधायक चुनेगी।

अजय त्रिवेदी को इग्नोर नही किया जा सकता है, जमीनी नेता है

डा.अजय त्रिवेदी और कांग्रेस एक दूसरे के पर्याय माने जाते थे प्रदेश के तेज तर्रार नेताओं में उनका नाम आता है जमीन पर काम करना उन्हें शुरू से आता है सभी बड़े छोटे नेताओं और जनता से उनका पुराना नाता रहा है मुख्यमंत्री के करीबी जरूर माने जाते है लेकिन मुख्यमंत्री ने इनको अपनी मेहनत का इनाम नही दिया है फिर अपने स्तर पर जनता की हर संभव मदद करते आए है यही उनकी वास्तविक ताकत भी है साथ ही कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा अंदरखाने अजय त्रिवेदी के साथ जा सकता है जिसका नुकसान कांग्रेस को हो सकता है हालाकि कुछ लोग कहते है कि डा.अजय त्रिवेदी के मैदान में आने से कांग्रेस और भाजपा दोनों को नुकसान हो सकता है क्योंकि अजय त्रिवेदी ब्राह्मण समाज से आते है और अधिकतर ब्राह्मण समाज के वोटर्स भाजपा को समर्थन करते है आए वो नुकसान जरूर भाजपा को उठान है लेकिन अजय त्रिवेदी की पैठ 36 कौम में है और इनकी ताकत का कोई अंदाजा नही लगा सकता लेकिन वोटर्स के मन में क्या है ये तो नतीजे ही बता सकते है

साजिद खान की ईमानदार छवि से कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

साजिद खान की सबसे बड़ी ताकत युवा है साजिद खान पिछले 15 वर्षो से सक्रिय है और मुस्लिम समाज में जबरदस्त पैठ बनाई हुई है जब भी मुस्लिम समाज के हित की बात आती है तब तब साजिद खान हमेशा साथ खड़े मिलते है आज के मुस्लिम युवा साजिद के साथ खड़े है इन्होंने बिना स्वार्थ के हर समय मुस्लिम समाज लोगो के लिए काम किया है और मुस्लिम वोटर्स परंपरागत तरीके से कांग्रेस का माना जाता है इस सीट पर 25 से 30 हजार वोटर्स मुस्लिम है सीधे सीधे देखा जाए तो मनीषा पंवार को इस बार कड़ी टक्कर मिलेगी जिसमें अभी भाजपा का उम्मीदवार आना बाकि है लेकिन इन 2 प्रत्याशियों ने भी मनीषा पंवार की नींद उड़ा दी है।