जोधपुर। आजकल बीमारियों का दायरा बढ़ता जा रहा है और ऐसे में प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज का चलन भी बढ़ रहा है इसी कड़ी में कमर दर्द, घुटना दर्द, डिप्रेशन, अनिद्रा सहित कई बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है ये शिविर अमृत नगर पाल रोड़ पर आयोजित किया जाएगा शिविर का लाभ लेने के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा जिसके लिए 9785811045 पर फोन करके रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर तक ही किया जाएगा।
ये शिविर में वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डा राजेंद्र राठौड़, एवं डा उमा राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा इनके साथ डॉ मोहित राणा, डा दीपाली और डा प्रशांत द्वारा भी सेवाए दी जाएगी।
इस शिविर में ब्लड प्रेशर, थायराइड, किडनी, लीवर, फेफड़ों से संबंधित बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा।