पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच निकले देव दर्शन यात्रा पर, शहर के मुख्य मंदिरों के करेंगे दर्शन

जोधपुर। पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच द्वारा रविवार से देव दर्शन यात्रा प्रारंभ की गई। ये यात्रा अयोध्या में नव निर्मित प्रभु श्रीराम मंदिर के उपलक्ष में रखी गई है । इस यात्रा का उदेश्य प्रभु की प्रसन्ता व चराचर जगत के सभी जीवों पर कृपा के लिए तथा भारत में निवास कर रहे सभी नर-नारियों की प्रभु के श्री चरणों में सदा ध्यान रहे इसकी कृपा के लिए । जोधपुर शहर के मंदिरों में रामेश्वर दाधीच द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही है । शुभारंभ भोगी सेल परिक्रमा मार्ग विनायकीय गणेश जी मंदिर से प्रारंभ की। रातानाडा मंदिर , रिक्तियाँ भेरु जी मंदिर , रोटरी बालाजी मंदिर, पाल बालाजी दर्शन पश्चात मसूरिया रामदेवजी के दर्शन किए ।

अनिल दाधीच ने बताया कि गणमान्य नागरिकों के साथ सोमवार को जूनाखेड़ापति बालाजी मंदिर, चौपासनी श्री नाथ जी मंदिर , अरणा-झरना, बदरेशिया , बड़ली भेरु जी दर्शन किए । 21 तक भोगी सेल परिक्रमा पर सभी मंदिरों के दर्शनों के साथ शहर के मुख्य मंदिरों के दर्शन करेंगे तत्पश्चात् दिनांक 22 दिसंबर को श्री महालक्ष्मी नारायण धाम बावरला पर 31 दिवसीय निरंतर अखंड रामायण गान का दिव्य आयोजन होगा जिसकी पूर्णाहुति अयोध्या में श्री राम मंदिर के पट खुलने की तिथि 22 जनवरी 2024 के पावन दिवस पर होगी, तत्पश्चात् दिव्य महायज्ञ होगा।