कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसी, सभी क्षेत्रों के कॉर्डिनेटर किए नियुक्त

महेंद्र चौधरी होंगे जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के कोर्डिनेटर, संगीता बेनीवाल को पाली का दिया प्रभार

जयपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तैयारिया शुरू कर दी है इसी कड़ी में राजस्थान की सभी सीटों पर कॉर्डिनेटर नियुक्त किए है जिसमे गंगानगर से दिनेश कस्वा, बीकानेर से पूसाराम गोदारा, चूरू से हाकम ,झुंझुनू से खानु खान बुधवाली, सीकर से महेंद्र गहलोत, जयपुर ग्रामीण सहाय यादव, जयपुर से रोहित बोहरा, अलवर से धर्मेंद्र राठौड़, भरतपुर महेश जोशी, करौली-धौलपुर से ममता भूपेश, दौसा से प्रशांत बैरवा, -सवाई माधोपुर से महेश शर्मा, अजमेर से सुदर्शन सिंह रावत, नागौर से सांखला, पाली से संगीता बेनीवाल, जोधपुर से महेंद्र चौधरी, बाड़मेर से अभिषेक चौधरी, जालोर से अंजना पटेल, उदयपुर से रामलाल मीणा, बांसवाड़ा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, चित्तौड़गढ़ से हेमसिंह खावत, राजसमंद से शकुंतला रावत, कोटा से मुरारी लाल मीणा और झालावाड़-बारां से प्रमोद जैन भाया को ज़िम्मेदारी दी गईं है।

error: Content is protected !!