श्री करणपुर चुनावों की गिनती जारी, भाजपा के साथ हो सकता है खेल, पांचवे राउंड में क्या हुआ देखें पूरी खबर
जयपुर। हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा ने सुरेंद्र पाल टीटी को मंत्री बना दिया था जिसका विरोध भी हुआ था लेकिन आज श्रीकरणपुर चुनावो के नतीजे चौकाने वाले हो सकते है गिनती अभी जारी है और पांचवे राउंड की गणना के बाद कांग्रेस 1870 वोटो से आगे चल रही है कांग्रेस के रूपिंदर सिंह कून्नर ने 25688 मत प्राप्त कर लिए है वही भाजपा के सुरेंद्र पाल टीटी ने 23818 मत प्राप्त किए है गिनती अभी जारी है।