उल्लेखनीय योगदान वाली 41 महिलाओं का होगा सम्मान

सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर होगा आयोजन

जोधपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 41 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा यह आयोजन होटल श्रीराम एक्सीलेंसी में आयोजित होगा। इस अवसर पर शिक्षा,चिकित्सा और समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान होगा।

सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी और कार्यक्रम के संयोजक हस्तीमल सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास, जोधपुर नगर निगम की महापौर वनिता सेठ और राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के सानिध्य में गुरुवार को होने वाले आयोजन में अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा,जिसमे साइबर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अमृता एस दूधिया,शिक्षा के क्षेत्र में अंजू भाटी, प्रीति आर्य,फरजाना चौहान,शबाना टाक,वंदना सांखला,संतोष माहेश्वरी, डॉ रमा अरोड़ा, तरन्नुम,तबस्सुम खान,सारिका नागर,राजस्थानी भाषा प्रोत्साहन के लिए तरनीजा मोहन राठौड, पत्रकारिता के क्षेत्र में संगीता शर्मा,पुलकित सिंह, चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर प्रियंका नरूका,नीना चौधरी,बच्चों की स्पेशल काउंसलिंग करने के लिए चंद्र किरण दवे और डॉ अनुपमा परिहार सांखला,समाज सेवा के क्षेत्र में आशा फोफलिया,बिंदु भंडारी,दिव्या दाधीच,चांद कंवर,प्रिया कोरपाल,दमयंती जांगिड़,सुमन चम्पावत,शीतल कंवर,संतोष मेहता, प्रिया गुर्जर, प्रिशु राज,नवीन कंवर, नखत प्रवीण, सुनीता बंसल, मधु भंडारी कुनिका गुर्जर,कल्पना गुर्जर,जय श्री मेहता,ज्योति शर्मा,जया नायक, जय श्री सोनी,इंदुबाला शर्मा और हिना मालवीय को सम्मानित किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए होटल श्रीराम एक्सीलेंसी में सत्यमेव जयते परिवार के सदस्य विपिन पंवार और उनकी टीम ने तैयारी का अंतिम रूप दिया।

उल्लेखनीय की वर्ष 2019 में राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग में पंजीकरण कराए जाने के बाद सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी द्वारा लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य कराई जा रहे हैं। जोधपुर के 100 समाज सेवा की सोच वाले जागरूक समाजसेवियों के इस संस्थान में राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत,आयुर्वेद प्रोफेसर डॉ प्रेम प्रकाश व्यास,हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर ललित सुराणा, फाइनेंशियल एडवाइजर मुकेश बंसल,सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रवीण मेढ़ और समाजसेवी शैतान सिंह सांखला एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जोधपुर में सेवाएं देने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी समय-समय पर अपने सुझाव देने के साथ सामाजिक सरोकारों के दायित्व निभाते हैं। जबकि अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष प्रीति आर्य,सचिव चंद्रकिरण दवे,कोषाध्यक्ष सूरज एस गांग, कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दास,अंजू भाटी,अहमद सईद,संतोष मेहता और दिव्या दाधीच मुख्य कार्यकारिणी में शामिल है।