जोधपुर । जोधपुर सूर्यनगरी के एक होटल में लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव द्वारा डिस्ट्रिक लायन गवर्नर संजीव जैन एवं अध्यक्ष उषा गर्ग के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे श्रीमती कविता श्रीवास्तव को उनके द्वारा किए जा रहे है उत्कृष्ठ सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
समाजसेविका उषा गर्ग द्वारा हर वर्ष सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है, इस वर्ष भी महिला दिवस के पूर्व में 51 महिलाओ को मोमेंटो, साफा पहनाकर सम्मानित किया ।
कविता श्रीवास्तव ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ( सेवा मानव अधिकार प्रकोष्ठ ) की बात करे तो वो केंसर पीड़ितों को बाल डोनेट करने के लिए प्रेरित करती आ रही है साथ ही उन्होंने केंसर पीड़ितों के लिए अपने बाल डोनेट कर रही है* साथ ही लोगो को बाल डोनेट करने के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बाल कैसे बढ़ाने है उस पर भी वो समझाती है, साथ ही उनका कहना है कि कैंसर पीड़ित बीमारी से नही टूटता लेकिन जब किमो थेरेपी में बाल जाते है तो टूट जाता है, हम अगर बाल डोनेट करेगे तो वो उनके काम आयेगे और उन्हे बीमारी से लड़ने का बल मिलेगा । बाल डोनेट करते हैं तो वो कैंसर पीड़ितों की जिंदगी संवार सकता है ।इन बालों से कैंसर पीड़ितों के लिए खास विग तैयार की जाती है ।अधिकांश लोग जानते हैं कि कैंसर के इलाज के चलते पीड़ितों के बाल पूरी तरह उड़ जाते हैं. अपने लुक्स को लेकर कई कैंसर पीड़ित डिप्रेस भी हो जाते हैं ।ऐसे लोगों को डिप्रेशन से बचाने के लिए हेयर डोनेट किए या करवाए जाते हैं।