मिलावटी घी पर खाद्य सुरक्षा टीम एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, चार नमूने एवं 723 किलो की सीज

जोधपुर । त्योहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए जोधपुर में खाद्य सुरक्षा टीम एवं पुलिस अलर्ट मोड पर है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त राजस्थान इकबाल खान के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी एवं विजय कंवर ने माता का थान पुलिस थाने की सूचना पर पुलिस के साथ मिलकर मिलावटी घी एवं तेल पर संयुक्त कार्रवाई की।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को माता का थान पुलिस थाने की सूचना पर मंगरा पूंजला एवं मदेरणा कॉलोनी स्थित दो परिसरों पर पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा टीम ने छापा मार कर कई नामी घी के ब्रांडों के नकली पैकिंग एवं मिलावटी घी एवं खाद्य तेल के संदेह पर कार्रवाई की गई। मौके पर नकली घी के पैक करने की मशीन कहीं नामी ब्रांड के रैपर एवं पैकिंग मैटेरियल बरामद हुए।

खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई करते हुए घी एवं तेल के चार नमूने लिए गए एवं पुलिस द्वारा 723 किलो घी एवं तेल जप्त किया गया।

लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजा जाएगा जिसे प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

प्रवीण चौधरी ने बताया कि मिलावट के खिलाफ “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा जिसके तहत सगन निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की जाएगी।