जेजेपी राजस्थान पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, राजस्थान की टीम भी हरियाणा चुनावो में करेगी कार्य

जयपुर। आगामी 25 मई को हरियाणा में चुनाव है जेजेपी भी पूरी तैयारी में हैं इसी की तैयारियों को लेकर जयपुर में राजस्थान पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ जिसमे हरियाणा में लोकसभा चुनाव में मजबूती से कार्य करने को लेकर चर्चा हुई। दिग्विजय चौटाला नेवराजस्थान पदाधिकारियों को हरियाणा चुनावो में विभिन्न स्थानों पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उम्मीदवारों को जीतवाने के लिए जी जान से मेहनत करने का संकल्प लिया।

बैठक में जेजेपी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी राज मील, युवा नेता सुरेश चौधरी, वरिष्ठ नेता लखपत ओला, जेजेपी से खंडेला से प्रत्याशी सरदार आर्य, जेजेपी जोधपुर सूरसागर से प्रत्याशी इम्तियाज अहमद, जेजेपी रामगढ़ प्रत्याशी इजहार आलम, सीकर जिलाध्यक्ष एडवोकेट आकाश नेहरा, सीकर से प्रत्याशी बरकत अली, इनसो प्रदेश प्रवक्ता पंकज चौधरी, इनसो प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष कमल बेनीवाल, कॉमर्स कॉलेज उपाध्यक्ष आशीष महावर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जेजेपी ने विधानसभा चुनाव के समय खड़ी की थी कार्यकर्ताओं की फौज

जेजेपी ने गत विधानसभा चुनावों में राजस्थान में अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाई थी जिससे राजस्थान में 10 हजार से ज्यादा नए कार्यकर्ता जुड़े थे अ में अपनी अपनी योग्यता अनुसार हरियाणा में पार्टी के लिए कार्य करेंगे। हरियाणा और राजस्थान एक दूसरे के पड़ोसी राज्य है रोटी बेटी का रिश्ता है राजस्थान के लोगो का हरियाणा में कई रिश्तेदारिया है काम धंधे हैं और एक दूसरे से जुड़े है इसलिए राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में कार्य करने की इच्छा जताई थी इसी के चलते सभी की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं जिसका निश्चित रूप से पार्टी को लाभ मिलेगा।