मिलावटखोरी के खिलाफ फुड इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मचा हड़कम्प

मिलावटियों को बख्शा नहीं जाएगा, लोगो की जान से खिलवाड़ करने वाले जायेंगे जेल

जोधपुर। खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोधपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इससे यहां मिलावटखोरी करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है।

पिछले 5 वर्षो से की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सैकड़ो नमूने भी हुए फैल 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीमों ने पिछले कुछ महीनों में घी, नमक, मैंगो ड्रिंक, मसाले आदि खाद्य सामग्रियों के 500 से ज्यादा नमूने लिए गए है। जांच में इनमें 140 नमूने मिलावटी पाए गए हैं। दोषी कारोबारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीमों ने 2018 से 2023 तक पांच साल में छापामारी की कार्रवाई में 37 हजार 81 किग्रा मसाले, 26443 किग्रा घी एवं वनस्पति तेल, 9954 किग्रा कोकोनेट पाउडर जप्त या नष्ट किया है। जबकि पिछले कुछ महीने में डॉ. शेखावत के नेतृत्व में कुल 510 कार्रवाई में 15403 किग्रा घी एवं वनस्पति खाद्य तेल जप्त या नष्ट किया गया है। वहीं, इस अवधि में 7578 किग्रा मसाले जप्त किए गए।

कोटा से मिले आउटपुट पर जोधपुर में कार्रवाई 

ताजा कार्रवाई माता का थान, मंगरा पूंजला क्षेत्र में हुई की गई है। यहां विभाग की टीम ने एसके ऑयल फर्म पर कार्रवाई कर करीब 600 लीटर तेल जप्त किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा में मिलावट के संदेह से घी का नमूना लिया था। इस मामले में आउटपुट मिला था कि कोटा में पकड़ा गया घी जोधपुर की एसके ऑयल फर्म से जरिए विक्रय किया गया है। इस सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवंत सिंह एवं रजनीश शर्मा की टीम ने इस फर्म पर कार्रवाई की और घी का नमूना लिया। रिफाइंड ग्राउंडनट ऑयल सोना के चार टीन और बिना लेबल के 46 टीन रिफाइड सनफ्लॉवर ऑयल को मिलावट की आशंका पर जप्त किया गया। नमूनों की खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में जांच की जाएगी, जांच में मिलावट पाई जाती हैं तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाई की जाएगी।

और भी खाद्य सामग्री जब्त, कई जगह की कार्यवाही

विभाग की ओर से कुछ महीने में सर्वाधिक कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा की ओर से की गई। शर्मा की टीम ने छह महीने में 10 हजार 853 किग्रा घी और 71 हजार 996 किग्रा नमक समेत अन्य खाद्य सामग्री जब्त की। लिए गए कुल 112 नमूनों में से 50 फीसदी से ज्यादा यानि 57 फीसदी नमूने जांच में मिलावटी पाए गए। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा की टीम ने 106 नमूने लिए और उनमें से 41 नमूने मिलावटी पाए गए। जबकि विजय कंवर ने 109, रेवंत सिंह ने 102 और सुरेश कुमार माली ने 79 नमूने लिए है और मिलावट करने वालो को साफ संदेश दिया है कि किसी को भी बक्शा नही जायेगा।

error: Content is protected !!