आदमपुर। उचाना में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना ने सारी हदें पार कर दी है, लेकिन हम ऐसी घटना से डरकर घर बैठने वाले नहीं है। महिलाओं का अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ जनता अपनी बहन, बेटी के सम्मान की लड़ाई लड़ेगी और चुनाव में वोट की चोट से करारा जवाब देगी। यह बात हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कही। वे शनिवार को आदमपुर हलके में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। अपने ननिहाल पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों के साथ शर्मनाक घटनाक्रम के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि किसान कभी ऐसा आक्रोश नहीं दिखा सकते है। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता को अपनी बेटी के सम्मान की जिम्मेदारी उठानी होगी और लड़ाई लड़नी होगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम सदैव किसानों के हित में रहे है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले हमारा विरोध कर सकते है लेकिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार उन्हें कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के कपड़े फाड़ना, उन्हें नाखून मारना, दांत से काटना, सड़क पर घसीटना बेहद शर्मनाक है। दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों से पूछा कि क्या किसान कभी ऐसा कर सकते है? उन्होंने कहा कि गांव वालों को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी होगी अन्यथा ऐसे शरारती तत्वों के हौसले बढ़ेंगे। दुष्यंत चौटाला ने बिना नाम लिए यह भी कहा कि इस शर्मनाक साजिश के पीछे कौन है, उसे आदमपुर की जनता अच्छे से जानती भी है और पहचानती भी है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आदमपुर अपनी बेटी नैना चौटाला को जरूर न्याय दिलाएगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर हलके में कोहली, खैरमपुर, सारंगपुर, भोडिया, सदलपुर, खारा बरवाल, किशनगढ़, चूली बागड़ियां, चूली कलां, चूली खुर्द, मोहब्बतपुर, मोडा खेड़ा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा करते हुए जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के पक्ष में ग्रामीणों से वोट की अपील। ग्रामीणों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किय गया।